भारत जोड़ो यात्रा में नाबालिग बच्चों को राजनीतिक हथियार के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। यह कहना है राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) का। NCPCR ने इस संबंध में चुनाव आयोग से राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की माँग भी की है।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के मुताबिक उन्हें ऐसी शिकायतें मिली हैं। NCPCR का मानना है कि राहुल गाँधी के साथ कॉन्ग्रेस के जवाहर बाल मंच ने बच्चों को अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रयोग किया है। NCPCR द्वारा चुनाव आयोग को यह पत्र मंगलवार (13 सितम्बर 2022) को लिखा गया है।
यह पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सम्बोधित किया गया है। इसे बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियांक क़ानूनगो ने भेजा है। इस पत्र में बताया गया है कि कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा राजनीति के लिए बच्चों के दुरुपयोग की शिकायत उन्हें 12 सितम्बर 2022 को प्राप्त हुई थी।
पत्र में कई CCTV और वीडियो फुटेज के अलावा तस्वीरों का हवाला भी दिया गया है, जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कॉन्ग्रेस नेताओं के साथ नाबालिग बच्चे दिखाई दे रहे हैं। शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि बच्चों को न सिर्फ कॉन्ग्रेस का झंडा पकड़ा दिया गया बल्कि उनसे नारेबाजी भी करवाई जा रही।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के इसी शिकायती पत्र में आगे बताया गया है कि जिन बच्चों को कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा राजनीति में इस्तेमाल किया जा रहा है, उनकी उम्र 7 से 18 साल के बीच है। पत्र में यह भी बताया गया है कि जवाहर बाल मंच ने बच्चों को जुटाने के लिए स्कूलों का दौरा किया था। जवाहर बाल मंच द्वारा इस अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर 2021 से ही होना बताया गया है। NCPCR ने इस बावत जवाहर बाल मंच द्वारा किए गए प्रचार के सोशल मीडिया लिंक को भी अटैच किया है।
NCPCR chief @KanoongoPriyank writes to @ECISVEEP saying @RahulGandhi using children as political tools in his yatra pic.twitter.com/AG66u7eBrP
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) September 13, 2022
कॉन्ग्रेस पार्टी की राजनैतिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए NCPCR ने चुनाव आयोग से मामले की जाँच करवाने की आशा जताते हुए उचित कार्रवाई की माँग की है। पार्टी अनुबंधों का जिक्र करते हुए प्रियांक कानूनगो ने लिखा है कि नियमानुसार कॉन्ग्रेस बालिगों का राजनैतिक संगठन है।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के इस पत्र पर कॉन्ग्रेस ने आयोग के सदस्यों को संघ के इशारे पर चलने वाला बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्ग्रेस नेता और राजयसभा सदस्य जयराम रमेश के मुताबिक यह प्रयास भारत जोड़ो यात्रा को उसके लक्ष्य से भटकाने के लिए किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चला रखी है। यह यात्रा पार्टी की छवि को मजबूत करने और लोगों से जमीन पर जुड़ने के लिए चल रही है। इसका आरंभ 7 सितम्बर 2022 को हुआ था। इसमें लगभग 3570 किलोमीटर का सफर कश्मीर से कन्याकुमारी तक तय करना है। यात्रा की अवधि 5 महीने रखी गई है।