राष्ट्रीय जाँच एजेंसी द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब पीएफआई के ‘आतंकी’ बौखलाए हुए हैं। तमिलनाडु से खबर है कि वहाँ एक और आरएसएस पदाधिकारी के घर बम फेंका गया। 24 घंटे में ये आरएसएस कार्यकर्ताओं पर पेट्रोल बम फेंके जाने की तीसरी घटना है।
Petrol Bomb hurled on RSS functionary Seetharaman's residence in Tamil Nadu's Chitlapakkam https://t.co/D72K394fH9
— Republic (@republic) September 24, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई के पास तांबरम में चितलापक्कम में आरएसएस के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री सीतारमन के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया। पुलिस अब ये पेट्रोल बम फेंकने वाले अज्ञात लोगों को ढूँढने का प्रयास कर रही है।
Tamil Nadu | At around 4 am, we heard a loud sound and saw fire outside. We thought it to be a short circuit but it wasn't the case. We doused the fire and called police officials. They got the footage of the accused, says Seetharaman on whose house petrol bombs were hurled pic.twitter.com/uSf25KPHl9
— ANI (@ANI) September 24, 2022
सीतारमन ने बताया, “सुबह के 4 बजे हमें एक तेज आवाज सुनाई दी और देखा तो बाहर आग लगी हुई थी। हमें लगा कोई शॉर्ट सर्किट हुआ है लेकिन ऐसा नहीं था। हमने आग को बुझाया और पुलिस को कॉल किया। पुलिस को आरोपितों की फुटेज दे दी गई है।”
#PFIRevengeRiot
— TIMES NOW (@TimesNow) September 24, 2022
No end to #PFI Violence as petrol bomb hurled at #RSS Leader's home in #Tambaram, #Chennai: Two bike-borne assailants hurled bomb in the early hours- police scouring CCTV footage.@sreeprapanch and Siddartha Talya shares details. pic.twitter.com/Rn71jPxNjt
इससे पहले कोयंबटूर के कोवईपुदुर में इसी तरह की एक घटना हुई थी। वहाँ भी अज्ञात लोगों ने आरएसएस के एक पदाधिकारी के आवास पर पेट्रोल बम फेंका थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन फिर भी इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।
केरल के कन्नूर से भी आरएसएस के कार्यालय पर हमले की खबर आई थी। वहाँ ये घटना तब हुई, जब पीएफआई ने केरल बंद का आह्वान किया। इसके बाद दो लोग बाइक पर आए और आरएसएस कार्यालय पर बम फेंक गए। पुलिस मामले में अपनी जाँच कर रही है। आरोपित की फोटो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
Petrol bomb attack on RSS office in Kerala caught on camera amid tumult after NIA raids https://t.co/EGgB5rPopy
— Republic (@republic) September 23, 2022
उल्लेखनीय है कि NIA की पीएफआई ठिकानों पर रेड के बाद से ही देश के कई इलाकों में हिंसा हो रही है। केरल में तो कई जगह पत्थरबाजी करके लोगों को घायल किया गया, कई वाहन क्षतिग्रस्त किए गए व पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। आज पुणे से भी खबर है कि वहाँ पीएफआई के बौखलाए सदस्यों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।”