विधानसभा चुनाव से पूर्व गुजरात (Gujarat) की दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को अंबाजी में दर्शन करने के बाद राजस्थान के आबू रोड में कुछ देर के लिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान रात अधिक हो जाने के कारण उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने से मना कर दिया।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रवार को रात 8:30 बजे आबू रोड पहुँचना था, लेकिन देर होने के कारण वो 10:15 बजे पहुँचे। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक होने के कारण वे लाउडस्पीकर नहीं किए। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे पहुँचने में देर हो गई। रात के 10 बज गए हैं। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन करना चाहिए। इसलिए मैं आप सभी से क्षमा माँगता हूँ।”
बिना माइक के ही उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं दोबारा यहाँ आऊँगा और आपके प्यार को ब्याज समेत चुकता करूँगा।” इसके बाद लगभग 8 मिनट रूकने के बाद वे वहाँ से लौट गए। इस दौरान पूरा पंडाल ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूँजता रहा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और घुटनों के बल बैठ गए। फिर उन्होंने हाथ जोड़कर माफी माँगी और मंच पर ही नतमस्तक हो गए। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सिरोही की जनसभा में Late से पहुंचे पीएम मोदी तो घुटनों के बल बैठकर जनता से मांगी माफ़ी, कहा – ‘यहां 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर की मनाही है, भाषण नहीं दे पाऊंगा, नियम सबसे ऊपर’#PMModi #Sirohi pic.twitter.com/Q23cfwSi9x
— Zee News (@ZeeNews) October 1, 2022
इस आदिवासी इलाके में जहाँ से भी प्रधानमंत्री गुजरे, लोगों का हुजूम खड़ा रहा। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के प्रमुख शक्ति पीठ अंबाजी धाम पहुँचे थे। दर्शन के बाद वे पहाड़ी पर बने गब्बर तीर्थ पहुँचे और वहाँ महाआरती में शामिल हुए। वहाँ से वे आबू रोड के निकले।
ऐसी अद्भुत नम्रता के लिए अपने देश के प्रधान मंत्री के लिए नतमस्तक हुए बिना नहीं रहा जा सकता। उनके स्वस्थ जीवन एवम् दीर्घायु की शुभ कामनाओं के साथ – Dr Prem P Atreja
— Prem Atreja (@drppatreja) October 1, 2022
गुजरात यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने वहाँ कई विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में आबू रोड से गुजरात के तारंगा हिल तक नया रेलवे ट्रैक का निर्माण भी शामिल है। यह रेलवे ट्रैक अंबाजी होकर गुजरेगा। फिलहाल वहाँ जाने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है। यात्रा के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उनका काफिला भी हाईवे पर रुक गया।
प्रधानमंत्री का वीडियो वायरल होने के कारण यूजर सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हम सभी को अपने देश के पीएम पर गर्व है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसी अद्भुत नम्रता के लिए अपने देश के प्रधानमंत्री के लिए नतमस्तक हुए बिना नहीं रहा जा सकता। उनके स्वस्थ जीवन एवम् दीर्घायु की शुभ कामनाओं के साथ।”