उत्तर प्रदेश के बरेली में जूस की एक दुकान से मांस मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जूस में मिलाए जाने वाली बर्फ के बीच एक पॉलीथिन में छिपा कर मांस रखा गया था। एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को दी। हिन्दू संगठनों ने फैजल नाम के आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोप है कि पकड़ने जाने पर फैजल ने अपना नाम राहुल बताया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। घटना बुधवार (9 नवम्बर 2022) की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र के डीडी पुरम इलाके का है। यहाँ पेट्रोल पम्प के बगल में फैजल की जूस की दुकान है। जूस के बोर्ड पर सच्चाई, सफाई और पवित्रता लिखा हुआ है। सुदर्शन न्यूज के पत्रकार रजत मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “बरेली में फैजल हिन्दुओं को व्रत वाला जूस बताकर ‘माँस’ मिला जूस पिला रहा था। सावधान रहिए, ऐसे फैजल हर शहर के चौराहों पर हैं।”
बरेली में “फैजल” हिन्दुओ को व्रत वाला जूस बताकर ‘मांस’ मिला जूस पिला रहा था।
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) November 9, 2022
सावधान रहिये… ऐसे फैजल हर शहर के चौराहों पर है।#आर्थिक_बहिष्कार @bareillypolice @aimim_national @Uppolice pic.twitter.com/IeHyoPUg5x
इसी मामले में सामने आए एक अन्य वीडियो में दुकान पर जमा लोगों के विरोध के बाद भी फैजल दुकान चलाता दिख रहा है। जब मौके पर मौजूद पुलिस ने फैजल से उसकी हरकत पर सवाल किया तब वह मुस्कुराता हुआ दिखा। बाद में उसने कहा, “गलती हो गई।” फैजल ने अपने किसी परिचित से पुलिस वाले की फोन पर बात भी करवानी चाही, जिससे पुलिसकर्मी ने इनकार कर दिया।
व्रत वाले जूस के साथ मांस वाली पन्नी रख कर लोगों को राहुल नाम से कथित नॉनवेज पेय पिलाता फैजल जब पकड़ा गया तब
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) November 10, 2022
पहले @bareillypolice को फोन पकड़ा कर किसी से बात करवाने की कोशिश की
फिर करतूत की वजह पूछने पर मुस्कराया
बाद में धीरे से बोला- गलती हो गई @adgzonebareilly @Uppolice pic.twitter.com/PwIDljmKmv
बिजनौर जिले के नहटौर विधानसभा से भाजपा विधायक ओम कुमार ने इस घटना पर बरेली पुलिस से संज्ञान लेकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। विधायक के ट्वीट पर बरेली पुलिस ने थाना प्रेम नगर पर FIR दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई होने की जानकारी दी है।
थाना प्रेमनगर, बरेली पर प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 10, 2022