गुजरात विधानसभा चुनावों के कॉन्ग्रेस के राजकोट से प्रत्याशी इंद्रानील राजगुरु ने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया है कि अल्लाह और महादेव एक होते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वो हिंदू श्रद्धालुओं के साथ बस में सोमनाथ जाते हैं और जब भी मुस्लिमों के साथ ट्रेन में बैठकर अजमेर जाते हैं तो उनको बराबर की खुशी मिलती है।
अपने भाषण में राजगुरु ने कहा, “मेरे विचार से सोमनाथ में अल्लाह हैं और अजमेर में महादेव हैं।” उन्होंने अल्लाह-हू-अकबर का नारा मंच से लगाते हुए कहा, “उन लोगों को जीतने मत देना जो लोग हमें बाँटना चाहते हैं।”
जानकारी के मुताबिक, राजगुरु इस दौरान राजकोट के जंगलेश्वर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहाँ 1 दिसंबर 2022 को मतदान होने वाला है।
गुजरात में कॉन्ग्रेस के सबसे अमीर नेता में से एक
राजनैतिक करियर की बात करें तो वह सबसे पहले साल 2012 में राजकोट विधानसभा से विधायक चुने गए थे। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने राजकोट कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उससे पहले उन्हें कॉन्ग्रेस ने राजकोट पश्चिम सीट से उतारा था। उस समय वह गुजरात में कॉन्ग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे। हलफनामे में तब उनकी आया 141 करोड़ बताई गई थी। उन्होंने अपनी आया में तब साढ़े चार करोड़ कुपए की लंबोर्गिनी कार और 12 गाड़ियों का खुलासा किया था।
इंद्रानील ने माँगी राहुल गाँधी से माफी
अप्रैल 2022 में उन्हें लेकर खबर आई कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। हालाँकि नवंबर 2022 में पता चला कि वो दोबारा से कॉन्ग्रेस में लौट आए हैं और उन्हें कॉन्ग्रेस ने राजकोट सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। कॉन्ग्रेस में लौटने के बाद उन्होंने राहुल गाँधी से माफी भी माँगी थी। उन्होंने भरी भीड़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर माफी माँगते हुए वह बोले थे-
“मैं भूले से भटक गया था, आम आदमी में चला गया था। वहाँ मैंने देखा एक झूठे आदमी को निकालने के चक्कर में मैं दूसरे झूठे आदमी केजरीवाल के चक्कर में फँस गया था। वो लोग बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। मैं सबसे कहना चाहता हूँ कि उनकी बातों में मत आना। मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है। वो कट्टर ईमानदार नहीं भ्रष्टाचारी हैं। वो राष्ट्रवादी नहीं, वो राष्ट्रविरोधी हैं। वहाँ जाने के लिए आप लोग मुझे माफ करें।”
Rajkot, Gujarat:- Indranil Rajguru who left AAP recently & rejoined Congress apologized to Rahul Gandhi & all Congress leaders on stage, in front of crowd.
— Amock (@Politics_2022_) November 21, 2022
He also exposed AAP & it’s working ethics. 🔥🔥 pic.twitter.com/rkA8zTfb20