बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने के दृश्यों और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी पर विवाद जारी है। हिंदू संगठनों, उलेमा बोर्ड, अयोध्या के महंत राजू दास और आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान के बाद अब महंत परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को मीडियाकर्मियों से कहा कि शाहरुख खान अपने पैगंबर मुहम्मद पर कोई फिल्म क्यों नहीं बनाता है।
उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख उन्हें मिल गया, तो वह उसे जिंदा जला देंगे। महंत ने कहा कि अगर किसी और ने उसे जलाने का साहस किया तो उसका मुकदमा भी वह खुद लड़ेंगे। इसके साथ ही महंत ने कहा कि जिस सिनेमा हॉल में ‘पठान’ फिल्म दिखाई जाएगी, उस हॉल को फूँक दिया जाएगा। उन्होंने दर्शकों से भी अपील की कि वे सनातन धर्म का अपमान करने वालों की फिल्म को किसी भी थिएटर में रिलीज ना होने दें।
सोशल मीडिया पर ‘महंत परमहंस आचार्य’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते हैं, “पठान फिल्म में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसको लेकर लगातार हमारे सनातन धर्म वाले विरोध कर रहे हैं। मैं अयोध्या में तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य, आज हमने शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है और मैं उसे खोज रहा हूँ अगर वो मुझे कहीं मिल गया फिल्म जिहादी शाहरुख खान, तो मैं उसको जिंदा जला दूँगा। अगर किसी और ने उसे जलाने का साहस किया तो मैं स्वयं उसका मुकदमा लड़ूँगा।”
“मैं शाहरुख ख़ान को जिंदा जला दूंगा”: पठान फ़िल्म पर महंत परमहंस आचार्य का विवादित बयान #PathanControversy #ShahRukhKhan𓀠 #Pathan #PathanMovie #ViralVideo pic.twitter.com/SfcstiQrdp
— ASD News (@MediaAsd) December 21, 2022
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपील करता हूँ कि इस तरह की जो भी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं, उनका पूर्ण रूप से बहिष्कार होना चाहिए। मैं कहता हूँ कि शाहरुख खान तो इस्लाम से आता है, वह अपने मुहम्मद साहब पर कोई टिप्पणी करके बता दे। पैगंबर मुहम्मद पर कोई फिल्म या फिर वेब सीरीज बनाकर दिखा दे। किसी में दम नहीं है, केवल सनातन धर्म का अपमान करके ये पैसा कमाते हैं।”
’इन जिहादियों का वध हमारे हाथों होगा’
महंत परमहंस आचार्य ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सनातन धर्म का अपमान करोगे, तो तुम्हें सजा-ए-मौत देने के लिए हम लोग तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम ने राक्षसों का वध किया। भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षसों का वध किया। महंत ने ऐलान किया कि जैसे हनुमान जी ने और भगवान शिव ने राक्षसों का वध किया, अब वैसे ही साधु-संत, जो सनातन विरोधी जिहादी हैं, इनका वध करने के लिए तैयार हैं। अगर ‘पठान’ फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका गया, तो निश्चित रूप से हमारे हाथों इन जिहादियों का वध होगा।
“अगर पठान फ़िल्म नहीं रोकी तो इन जिहादियों का वध हमारे हाथों होगा”
— News24 (@news24tvchannel) December 21, 2022
◆ पठान फ़िल्म पर ‘महंत परमहंस आचार्य’ का विवादित बयान (2/3)
शाहरुख खान | Shah Rukh Khan | Pathan #Pathan pic.twitter.com/VbOv7mZTzs
‘मुस्लिम चिश्ती रंग की दीपिका ने पहनी बिकिनी’
गौरतलब है कि बीते दिनों आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने भी दीपिका की भगवा बिकिनी और बेशरम रंग गाने के दृश्यों पर एतराज जताते हुए इसे अपने मजहब का अपमान बताया था। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में इसकी शिकायत भी की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि हिंदू समाज जिसे भगवा रंग बोल रहा है, दरअसल, वह मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत मायने रखता है। यह मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग भी है। इस देश में सभी को इस रंग का सम्मान करना चाहिए। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अयोध्या के महंत राजू दास भी इस गाने का विरोध कर चुके हैं।
महंत ने दर्शकों से अपील की थी, “मैं चाहता हूँ कि आप लोग ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करो और जहाँ भी, जिस भी थिएटर में ये लगे उसको फूँक दो। नहीं फूँकोगे, तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ जब तक दुष्टतापूर्वक व्यवहार नहीं करोगे, तो इसके ऊपर आप कंट्रोल नहीं लगा सकते।”