हाथरस के जिलाधिकारी ने एक ऐसी खबर का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि हिन्दू युवा वाहिनी के नेता अनूप वार्ष्णेय की मसाले बनाने वाली फैक्ट्री में गधे की लीद और भूसे से मिलावटी मसाले तैयार किए जाते थे। यह फर्जी खबर कई समाचार समूह, समाजवादी पार्टी जैसे कुछ राजनीतिक दलों और फैक्ट चेकर वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Another day another fake news by @zoo_bear. pic.twitter.com/iMJWHUgFRj
— Facts (@BefittingFacts) December 16, 2020
क्या है मामला
बुधवार (दिसंबर 16, 2020) को एक खबर को मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब देखा गया। इस खबर में दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक फैक्ट्री में यूपी पुलिस द्वारा गधे की लीद से बने मसाले पकड़े गए हैं।
इन खबरों के अनुसार, पुलिस ने सोमवार (दिसंबर 14, 2020) रात को कुछ बहुत ही असामान्य सामग्रियों, जैसे कि गधे की लीद, भूसा, गोबर या फिर अलग-अलग तरीके के तेल और रंग का इस्तेमाल करके मिलावटी मसाले बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मारा जिसमें पुलिस ने कारखाने से 300 किलोग्राम नकली मसाले भी जब्त किए।
कुछ फैक्ट चेकर गिरोह और राजनीतिक दलों ने इस खबर की पुष्टि करने का भी इन्तजार सिर्फ इस कारण भी नहीं किया क्योंकि इस मसाला निर्माण कारखाने के मालिक की पहचान अनूप वार्ष्णेय के रूप में की गई, जो कि हिन्दू युवा वाहिनी के सह प्रभारी हैं। ज्ञात हो कि इस संगठन की स्थापना यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2002 में की थी।
क्या है वास्तविकता
हाथरस के नवीपुर इलाके में चल रही इस फैक्ट्री के खिलाफ शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने इससे कुछ सैंपल कलेक्ट किए थे। नमूमों की जाँच के बाद हाथरस जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मसलों में किसी भी जानवर की लीद की पुष्टि नहीं हुई है और यह एकदम फर्जी खबर है जो कि मीडिया और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा शेयर की गई।
वहीं सोशल मीडिया पर इस फर्जी खबर को शेयर करने वाले फैक्ट चेकर वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर के इस ट्वीट पर मजे लेते हुए बेफिटिंग फैक्ट्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने लिखा है कि ऑल्ट न्यूज़ ने व्यक्तिगत तौर पर मसलों को चखने के बाद इनमें गधे की लीद होने की पुष्टि की थी।
Lab Report- Donkey Dung Not Fount@AltNews– We personally tasted and found Donkey Dung
— Facts (@BefittingFacts) December 16, 2020
😂😂
दरअसल, मोहम्मद जुबैर ने इस फर्जी खबर को ट्वीट करते हुए लिखा था- “क्या यार, राष्ट्रवाद की आड़ में गोबर खिला दिया।”
Abey Yaar! Nationalism k aad me Gobar khila diya… 😭😭
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 16, 2020
“Police arrested its owner Anoop Varshney who is the ‘Mandal Sah Prabhari’ of Hindu Yuva Vahini, a youth organistaion founded in 2002 by Yogi Adityanath”
report by @Anuja_Jaiswal11 pic.twitter.com/W0LvQd4W6Q