Wednesday, September 18, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकदेश की इकोनॉमी से 500 रुपए के करोड़ों नोट हुए गायब? : वायरल...

देश की इकोनॉमी से 500 रुपए के करोड़ों नोट हुए गायब? : वायरल दावे का जानें सच, RBI ने खुद बताया

रिजर्व बैंक के मुताबिक छपने वाले नोटों, उनके स्टोरेज और उनके बाँटने आदि का एक मजबूत प्रोटोकॉल होता है। RBI के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने अंत में लोगों से समय-समय पर जारी होने वाली सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है।

सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबर तेजी से वायरल हो रही है। RTI का आधार बना कर बनी इस खबर में दावा किया जा रहा है कि कुल 88 हजार करोड़ रुपए के नोट गायब हैं। गायब हुए सभी नोट का मूल्य 500 रुपए बताया जा रहा है। कॉन्ग्रेस पार्टी सहित तमाम अन्य लोगों ने इस खबर को अपने-अपने एंगल से ट्वीट किया है। हालाँकि अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने सफाई देते हुए इन खबरों को आधारहीन और भ्रामक बताया है।

कॉन्ग्रेस सेवा दल ने 17 जून 2023 (शनिवार) को फ्री प्रेस जर्नल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में 500 रुपए के नोटों के गायब होने को रहस्य बताते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया गया है। कॉन्ग्रेस सेवा दल ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “88 हज़ार करोड़ रुपए कीमत के 500 रुपए के नोट छपने के बाद से गायब हैं। न आरबीआई इस बारे में कुछ बोल रहा है न वित्त विभाग। इतने बड़े घोटाले के बाद भी केंद्र सरकार के सिर पर जूँ तक नहीं रेंग रही।”

इसके अलावा TV9 भारतवर्ष ने इसकी हेडलाइन के तौर पर “कहाँ ‘लापता’ हुए 500 रुपए के नोट? 88 हजार करोड़ का नहीं मिल रहा कोई हिसाब।” दिया। न्यूज़ 24 द्वारा इस खबर का शीर्षक ‘8 हजार करोड़ रुपए की कीमत के ₹500 के नोट गायब’ नाम से दिया गया। इन तमाम लोगों के अलावा मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, आम आदमी पार्टी के राम गुप्ता, राजद युवा मोर्चे के सोशल मीडिया इंचार्ज अलोक चिक्कू ने इस खबर पर अपने-अपने हिसाब से तंज कसा।

RBI ने बताया सच

इन खबरों के वायरल होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने 17 जून 2023 (शनिवार) को पत्र जारी कर के मामले की सच्चाई बताई है। RBI के मुताबिक 500 रुपए के नोटों के बारे में वायरल हो रहीं खबरें सही नहीं हैं। इन खबरों को RBI ने RTI से मिली जानकारी की गलत व्याख्या का परिणाम बताया है। पत्र में आगे कहा गया है कि रिजर्व बैंक छापे गए नोटों का लेखा-जोखा सही ढंग से रखता है। रिजर्व बैंक के मुताबिक छपने वाले नोटों, उनके स्टोरेज और उनके बाँटने आदि का एक मजबूत प्रोटोकॉल होता है। RBI के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने अंत में लोगों से समय-समय पर जारी होने वाली सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है।

बता दें कि मनोरंजन रॉय नाम के एक कार्यकर्ता ने आरटीआई जवाब का हवाला देते हुए दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था से ₹88,032.5 करोड़ मूल्य के ₹500 के नोट गायब हो चुके हैं। आरटीआई के आँकड़ों में दावा किया गया है कि तीन टकसालों ने कुल 8,810.65 मिलियन नए डिजाइन वाले 500 रुपए के नोट जारी किए थे। लेकिन RBI ने केवल 7,260 मिलियन नोट ही प्राप्त हुए। इसी आरटीआई के आधार पर कॉन्ग्रेस से लेकर अन्य पार्टियों ने 500 रुपए के नोट गायब होने का दावा किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली के जिस कार्यक्रम में लगे ‘कश्मीर माँगे आजादी’ के नारे, उसके मंच पर गिलानी के साथ थे दिल्ली की नई CM के माता-पिता:...

आप की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के माता-पिता पर एसएआर गिलानी से गहरे संबंध रखने के आरोप लगाए हैं।

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -