कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 12 जनवरी 2022 (बुधवार) को एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में मोदी सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाया गया है। ट्वीट में लिखा गया है, “प्रिय भाजपा, आप कुछ ही लोगों को हमेशा बेवकूफ़ बना सकते हैं। लेकिन आप सभी लोगों को हमेशा मूर्ख नहीं बना सकते। हमारे देश के युवाओं को आप कभी भी मूर्ख नहीं बना सकते। इस राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) पर हमारे युवा भाजपा को हराएँगे।”
Dear BJP,
— Congress (@INCIndia) January 12, 2022
You can fool some of the people all the time.
You can fool all the people some of the time.
But you cannot fool all of the people all of the time.
And our nation’s youth? You can never fool.
This #NationalYouthDay, our youngsters have resolved to #DefeatBJP. pic.twitter.com/tqzE8Lh8y4
मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ने का दावा कर बनाई गई इस वीडियो में प्रयोग हुई एक फोटो ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ट्विटर यूजर @BefittingFacts ने इस तस्वीर की तरफ ध्यान दिलाया है। बताया कि मोदी सरकार में बेरोजागर बताए जा रहे ये युवा भारत विरोधी नारे लगाने वाले कश्मीरी प्रदर्शनकारी हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है जब 2010 में जम्मू-कश्मीर में एक 19 साल के लड़के के जनाजे के दौरान प्रदर्शन हुआ था और सत्ता में कॉन्ग्रेस ही थी।
It’s really shameful that your team couldnt find genuine pic of unemployed youth and using picture of anti India protestors. or this is how you promote and support anti India forces? pic.twitter.com/R9wETFPMaS
— Facts (@BefittingFacts) January 13, 2022
गूगल के रिवर्स इमेज सर्च में फोटो साल 2010 की निकली। यह इमेज भी अभी वेबसाइट Alamy पर मौजूद है।
साल 2022 में कॉन्ग्रेस की बड़ी गलतियाँ
साल 2022 को शुरू हुए अभी मात्र 13 दिन ही बीते हैं, लेकिन इतने ही समय में कॉन्ग्रेस ने अपने प्रचार में कई गलतियाँ कर डाली हैं। 9 जनवरी को कॉन्ग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की तस्वीरों को कई स्थानों पर शेयर किया। पहले मामले में एक चित्र में महिलाएँ बसों के आगे खड़ी हो कर सेल्फी लेती दिखीं। उस ट्वीट में वादा किया गया था कि अगर कॉन्ग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा करवाएँगे।
उस समय कई ट्विटर यूजर ने बताया कि कॉन्ग्रेस ने बसों के आगे लिखे शब्दों को धुंधला कर दिया था। तब उस ट्वीट में प्रयोग हुई असली तस्वीरों को शेयर किया गया। वे तस्वीरें पिछले साल (2021) जनवरी माह की थीं। तब असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुवाहाटी में पिंक बस सेवा शुरू की थी। बाद में कॉन्ग्रेस ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
कॉन्ग्रेस ने एक और ट्वीट में यूपी की सत्ता में आने के लिए तीन सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया। लेकिन तस्वीर में जिस परिवार की इस्तेमाल की उसका प्रयोग प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में हो रखा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने जब 7 करोड़ सिलेंडर बाँटे जाने का बड़ा आँकड़ा छुआ था तब ये तस्वीर पोस्टर में छपी थी।
इसी तरह 12 जनवरी को बिहार कॉन्ग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक मैनिपुलेटेड वीडियो शेयर किया। यह वीडियो सालभर पहले भी वायरल हुआ था। उस समय इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज हुई थी।