Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीति'एक व्यक्ति ही दे रहा है महिलाओं के सभी वोट': अखिलेश यादव ने वायरल...

‘एक व्यक्ति ही दे रहा है महिलाओं के सभी वोट’: अखिलेश यादव ने वायरल कर के डिलीट किया वीडियो, जानिए क्या निकली सच्चाई

बता दें कि प्रतापगढ़ का कुंडा वही सीट है, जहाँ से 'जनसत्ता दल' के बाहुबली छवि वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ 'राजा भैया' लड़ रहे हैं, जिनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने कभी उनके ही करीबी रहे गुलशन यादव को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार (27 फरवरी, 2022) को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, “कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक को चुनाव आयोग से मतदान रद्द करने के लिए कहना चाहिए। साथ ही दोषी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।”

अखिलेश यादव का ट्वीट, जो अब डिलीटेड है

बता दें कि प्रतापगढ़ का कुंडा वही सीट है, जहाँ से ‘जनसत्ता दल’ के बाहुबली छवि वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ ‘राजा भैया’ लड़ रहे हैं, जिनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने कभी उनके ही करीबी रहे गुलशन यादव को टिकट दिया है। गुलशन यादव ने जहाँ मतदान के दिन राजा भैया पर मारपीट के आरोप लगाए, वहीं एक भाजपा समर्थन के यादव पर पूजा में विघ्न डालने, धार्मिक पुस्तकें फेंकने और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को पैर से कुचलने के साथ-साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया।

अखिलेश यादव के ट्वीट के साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें देखा जा सकता था कि मतदान कक्ष में बैठा व्यक्ति खुद ही EVM के बटन दबाता जा रहा है। हालाँकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने बता दी कि इसकी सच्चाई क्या है। रविवार (27 फरवरी, 2022) की रात को ही प्रतापगढ़ प्रशासन ने इस वीडियो का खंडन कर दिया। आइए, अब हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो की सच्चाई का है और ये कहाँ का है।

असल में ये वीडियो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का है। साथ ही ये उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि हरियाणा के फरीदाबाद का है। फरीदाबाद में तब बूथ पर मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगे थे, लेकिन मामला सामने आने के बाद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये वीडियो वायरल हो गया था और तब इसे बिहार का बताया जा रहा था। प्रतापगढ़ पुलिस ने भी ट्वीट कर के सबूत के साथ जानकारी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -