Tuesday, September 10, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकक्या अंशुल सक्सेना ने मुस्तफा रियाज बनकर CDS बिपिन रावत के बलिदान पर गालियाँ...

क्या अंशुल सक्सेना ने मुस्तफा रियाज बनकर CDS बिपिन रावत के बलिदान पर गालियाँ दी? जानिए इस प्रोपेगेंडा का सच

...उसके इन ट्वीट्स से ये बात तो स्पष्ट हो जाती है कि draxler_77 पाकिस्तानी है, जिसने अपना लोकेशन चेंज कर लिया और अपना नम बदलकर दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का मजाक उड़ाया और गाली दी।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के बलिदान होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें गालियाँ दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। इसी तरह के कई सारे मैसेज व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल किए जा रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि draxler_77 नाम वाले ट्विटर यूजर ने अपना नाम बदलकर अंशुल सक्सेना से मुस्तफा रियाज कर लिया और 8 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद जमकर गालियाँ दी।

व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है, “याद है कैसे एक संघी ने कोहली की बेटी को गाली दी थी? फिर वही हुआ। संघी अंशुल सक्सेना ने नाम बदलकर मुस्तफा रियाज (लेकिन अपना यूजर नाम बदलना भूल गया।) कर लिया और जनरल रावत को गाली दी! संघी कितना नीचे गिरेगा?”

गुमराह करता व्हाट्सएप मैसेज

हालाँकि, जब आप करीब से व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड हुए मैसेज को देखेंगे तो उससे कुछ और ही कहानी का पता चलता है। इसे चेक करने पर पता चला है कि उक्त नाम को बदलकर हिंदू से मुस्लिम नहीं, बल्कि इसे हिंदू नाम दिया गया था। यानि कि इसे पहले के मुस्लिम नाम मुस्तफा रियाज से बदलकर अंशुल सक्सेना किया गया था। आरोपित यूजर ने ट्विटर के अपने बायो में लिखा था कि वह हैदराबाद का रहने वाला है और उस्मानिया यूनिवर्सिटी में पढ़ता/पढ़ा है।

खास बात ये है कि इस यूजर ने अंशुल सक्सेना नाम रखने से पहले पिछले साल 2020 में अपना नाम ‘लक्ष्य भाविन’ कर लिया था, लेकिन कुछ समय के बाद उसने अपनी पूरी प्रोफ़ाइल को ही हटा दिया था। उक्त यूजर की प्रोफ़ाइल के कैशे की जाँच करने पर जानकारी मिली कि उसकी लोकेशन पाकिस्तान के पेशावर में थी। उसमें उसका नाम ‘ThePukhtunLad’ था।

गूगल कैच/ट्विटर

और अधिक खोजबीन करने पर उसका एक ट्वीट मिला, जिससे उसने अपने बारे में बताया था। इसमें लिखा था, “मैं युसुफजई जनजाति से हूँ और एक बार मेरे दादाजी ने मुझसे कहा था कि हम बनी इजरायली हैं।”

गूगल कैच/ट्विटर

इसी तरह से इसी साल 12 फरवरी 2021 को आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने पंचकुला में भूकंप के बारे ट्वीट किया था। इस पर रिप्लाई करते हुए draxler_77 यूजर ने ट्वीट किया, “यहाँ पाकिस्तान के पेशावर भी है।” उसके इन ट्वीट्स से ये बात तो स्पष्ट हो जाती है कि draxler_77 पाकिस्तानी है, जिसने अपना लोकेशन चेंज कर लिया और अपना नम बदलकर दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का मजाक उड़ाया और गाली दी।

गूगल कैच/ट्विटर

नेटिजन्स ने जब इस मामले को उठाया तो हैदराबाद पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया। पुलिस के एक्शन लेते ही आईडी निष्क्रिय हो गई।

साभार: ट्विटर

अपराधों को व्हाइटवॉश कर रहे इस्लामिस्ट

हाल ही में भारतीय टीम पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैच में हार गई थी। इसके बाद एक यूजर ने सभी सोशल मीडिया पर विराट कोहली की बेटी को रेप के धमकी दी थी। शुरू में माना गया कि वो एक इस्लामिस्ट था, लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने मामले में रामनागेश अलीबाथिनी (23) नाम के युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। ऐसा इसलिए हुआ कि मामले की शिकायत मुंबई में दर्ज की गई थी।

अब उस घटना का इस्तेमाल इस्लाम को मानने वालों के अपराधों को व्हाइटवॉश करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रामनागेश अलीबाथिनी ‘संघी’ था या आरएसएस-भाजपा का समर्थक। ठीक इसी तरह से इस मामले में भी व्हाट्सएप चैटों से खुलासा हुआ है कि सीडीएस रावत को गाली देने के लिए एक हिंदू व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर मुस्लिम कर लिया था। लेकिन वास्तव में आईडी संभवत: पाकिस्तान के रहने वाले व्यक्ति की है। इस प्रकार यह दावा कि एक हिंदू ने अपना नाम बदलकर मुस्लिम कर लिया और सीडीएस रावत को गाली दी, गलत है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -