Thursday, November 30, 2023
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकआत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी सरकार दे रही ₹3800 तक का PM बेरोजगारी भत्ता?...

आत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी सरकार दे रही ₹3800 तक का PM बेरोजगारी भत्ता? 25 जनवरी है आखिरी डेट: फैक्ट चेक

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 रखी गई। साथ ही एक लिंक दिया गया जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना था। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करके लोगों को आश्वस्त करने का प्रयास हुआ और लिखा गया, "सरकार एक लाभ अनेक।"

सरकार से संबंधित झूठी खबरें जनता तक पहुँचाने के बाद उन्हीं के आधार पर केंद्र सरकार को घेरने का एक चलन हो गया है। हाल ही में एक दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी भत्ते का ऐलान किया है। इसके तहत अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग राशि दी जाएगी।

दावे में कहा गया कि नए वर्ष के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में 18 से 50 वर्ष के लोगों को ₹3800 तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाना तय हुआ है। इसमें 18-25 वर्ष के उम्र वालों को ₹1500 दिए जाएँगे। 26-30 वर्ष वालों को ₹2000। 31 -35 के बीच वालों को ₹3000। 36-45 उम्र के लोगों को ₹3500 और 46 से 50 आयु वालों को ₹3800 रुपए दिए जाएँगे।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 रखी गई। साथ ही एक लिंक दिया गया जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना था। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करके लोगों को आश्वस्त करने का प्रयास हुआ और लिखा गया, “सरकार एक लाभ अनेक।”

अब सोशल मीडिया पर वायरल होते इस संदेश पर पीआईबी ने संज्ञान लिया है। पीआईबी फैक्टचेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने बताया “एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह ₹3800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”

यहाँ मालूम हो कि भारत के डिजिटल होने की प्रक्रिया में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नागरिकों को सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। हाल की बात करें तो कोरोना वैक्सीन के नाम पर जालसाजों ने धोखाधड़ी करने की कोशिश शुरू की थी। वह वरिष्ठ नागरिकों को फोन करके खुद को ड्रग अथॉरिटी की ओर से बता रहे थे और उनसे उनका आधार व ओटीपी माँग रहे थे।

इस केस में भी पीआईबी ने संज्ञान लिया था और फैक्टचेक कर बताया था, “ड्रग अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से होने का दावा करने वाले कुछ जालसाज़ वरिष्ठ नागरिकों को COVID19 वैक्सीन आवंटन के लिए अपने आधार और ओटीपी की पुष्टि करने के लिए कह रहे हैं। यह बदमाशों की करतूत है। ऐसे टेलीकॉलर्स को कभी भी ओटीपी और व्यक्तिगत विवरण न दें।”

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चीन को वॉलमार्ट से भी झटका, अब भारत से सामान ले रही अमेरिकी कंपनी: 5 साल में 10 गुना बढ़ा आयात

अमेरिकी रिटेल चेन स्टोर वालमार्ट चीन से अपने आयात कम करके भारत से आयात बढ़ा रही है, यह हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है।

सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना खिला रहा था अब्दुल, रंगे हाथों पकड़ाया: CPIM का है नेता

केरल में CPIM यूथ विंग DYFI के नेता अब्दुल शमीम की स्टॉल पर सबरीमाला तीर्थयात्रियों के भोजन के लिए टॉयलेट का पानी इस्तेमाल करने का आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe