उत्तर प्रदेश के झाँसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि एक पार्क में स्थित झूले में भूत एक्सरसाइज कर रहा है। ये एक खुले जिम की तरह का पार्क है, जहाँ विभिन्न तरह के व्यायाम के लिए यंत्र लगे हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो रात के अँधेरे का था। इस वीडियो में अँधेरे में झूला अपने-आप हिलते हुए दिखाई दे रहा है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया कि ये उन्हें व्हाट्सप्प से प्राप्त हुआ है। उन्होंने पूछा कि कौन व्यायाम कर रहा है यहाँ? सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के दावे किए गए। किसी ने कहा कि भूत बॉडी बना रहा है तो किसी ने वहाँ भूतों द्वारा खेलने की बात कही। ये मामला झाँसी पुलिस तक भी पहुँचा, जिसके बाद वो भी ‘भूत’ का पता लगाने के लिए उस पार्क में स्थित झूले के पास पहुँचे।
Apparently this happened somewhere in UP. Received via WA. Who’s exercising?? 🤷♂️ pic.twitter.com/Vbmqlsd0mz
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 12, 2020
ये वीडियो झाँसी के सीपरी बाजार स्थित कांशीराम पार्क का है। शुक्रवार (जून 12, 2020) को दिन भर झूले और भूत वाली बात धड़ल्ले से सोशल मीडिया में शेयर होती रही। पार्क में पहुँचे क्षेत्राधिकारी ने पहली ही मीडिया को बताया था कि ग्रीस के कारण ऐसा हो रहा है। बाद में यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे स्पष्ट किया। आसपास के क्षेत्रों में भी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म था।
इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है।पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।भूत की बात अफ़वाह है #FakeNewsAlert https://t.co/5uWjpJcvO8 pic.twitter.com/KiiwbyDVQ8
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 13, 2020
झाँसी पुलिस ने अपनी तहकीकात के बाद बताया कि उक्त झूले में ग्रीस काफ़ी अधिक है, जिसके कारण एक बार अगर कोई इसे हिला दे तो ये कुछ सेकण्ड्स तक हिलता ही रहता है। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया। उस वीडियो को भी कई जगह शेयर करते हुए भूत वाला दावा किया गया।
फ़िलहाल, यूपी पुलिस उन शरारती तत्वों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया है कि भूत की बात अफ़वाह है। इससे पहले यूपी के आईपीएस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी कि ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द ही ‘हॉन्टेड’ लॉकअप में डाला जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस अफवाह की सूचना मिली, वो मौके पर पहुँची। ‘मूविंग स्विंग’ नामक झूले को लेकर ये अफवाह फैलाई गई।