सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से गृह मंत्री अमित शाह को इमरजेंसी बेसिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही मैसेज में ये भी कहा गया है कि उन्हें एयर-एम्बुलेंस के माध्यम से न्यूयॉर्क भेजा गया, क्योंकि वह कैंसर और एवियन सारकोमा जैसी कई बीमारियों से पीड़ित हैं। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इसी तरह का पोस्ट किया।
कुछ यूजर्स ने तो यहाँ तक दावा कर दिया कि अमित शाह की ‘गंभीर स्थिति’ के कारण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियो दिया जा सकता है।
हालाँकि, यह दावे पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर गृह मंत्री को इलाज के लिए यूएसए शिफ्ट किया जाता, तो सरकार द्वारा इसकी घोषणा की जाती। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए जानकारी देते, लेकिन उसके संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। केवल कुछ ट्विटर यूजर्स ने व्हाट्सएप ‘न्यूज’ का हवाला देते हुए पोस्ट किया है।
अमित शाह अपने काम में व्यस्त
सोशल मीडिया पर अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर किए जा रहे दावों के विपरीत उन्हें आज (सितंबर 30, 2020) अपने कर्तव्यों का पालन करते देखा गया। आज दोपहर में, अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि उन्होंने गाँधीनगर लोकसभा क्षेत्र से 200 कुम्हार परिवारों को ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत विद्युत चालित चाक वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने उस घटना की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शिरकत की थी।
समाज के गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020
इसी क्रम में आज गांधीनगर लोक सभा के 200 कुम्हार परिवारों को ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत विद्युत चालित चाक वितरित किये। pic.twitter.com/rb5TQ2R0O2
फिर बाद में दिन में, गृह मंत्री ने स्वदेशी विकसित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए DRDO का भी अभिवादन किया।
India is extremely proud of @DRDO_India for successfully testing the indigenously developed extended range BrahMos supersonic cruise missile. This state of the art weapon is a testimony of India’s defence potential and PM @NarendraModi ji’s resolve towards an #AatmaNirbharBharat.
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के काम में भी सक्रिय रूप से शामिल थे। वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर आयोजित आगामी बिहार चुनावों के बारे में एक महत्वपूर्ण पार्टी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में नव निर्वाचित बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।
Delhi: Crucial meeting over upcoming #BiharElections2020 underway at BJP president JP Nadda’s residence.
— ANI (@ANI) September 30, 2020
Home Minister Amit Shah, party’s Bihar election in-charge Devendra Fadnavis and Bhupendra Yadav present
इसलिए, सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह को इलाज के लिए न्यूयॉर्क शिफ्ट करने की बात पूरी तरह से गलत है। इसके इतर, उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है, क्योंकि उन्होंने आज मंत्रालय और पार्टी दोनों ही कामों में हिस्सा लिया है।
यहाँ यह भी गौर करने वाली बात है कि एवियन सारकोमा बीमारी मनुष्यों को प्रभावित नहीं करती है। यह रोग मुर्गियों को संक्रमित करता है, जो एवियन सारकोमा ल्यूकोसिस वायरस के कारण होता है। इस वायरस की वजह से मुर्गियों को कैंसर होता है, लेकिन इस वायरस से इंसानों के संक्रमित होने का कोई सबूत नहीं है।