Tuesday, September 10, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'CM योगी फिर से जीते तो दिल्ली में अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा': अभिसार शर्मा...

‘CM योगी फिर से जीते तो दिल्ली में अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा’: अभिसार शर्मा का ‘ट्वीट’ हो रहा वायरल, जानिए सच

एक व्यक्ति ने तो दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं और 'हिन्दू युवा वाहिनी' के कार्यकर्ताओं से आग्रह कर दिया कि वो अंडा-ऑमलेट की रेहड़ी लगाने में अभिसार शर्मा की सहायता करें।

सोशल मीडिया पर YouTube पत्रकार अभिसार शर्मा के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हवाले से दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर वो पकौड़े की दुकान खोल लेंगे। इस ट्वीट में लिखा है, “अगर 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ फिर जीते तो मैं नोएडा के शेखसराय से शिफ्ट होकर दिल्ली के शेखसराय आ जाऊँगा और वहाँ अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा। लिख कर ले लो।”

कई लोग अब इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अभिसार शर्मा को उनके ‘वादे’ की याद दिला रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता नीतू सिंह ने पूछा, “तो फिर कब से अभिसार शर्मा जी आमलेट की रेड़ी लगा रहे हैं?”

कई अन्य यूजरों ने भी यही सवाल किया:

एक ने तो दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं और ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के कार्यकर्ताओं से आग्रह कर दिया कि वो अंडा-ऑमलेट की रेहड़ी लगाने में अभिसार शर्मा की सहायता करें।

साथ ही इससे जुड़े मीम भी शेयर किए गए:

अब हम आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है। असल में 4 फरवरी, 2022 को 11:42 का दिख रहा ते ट्वीट फर्जी है और उस वक्त अभिसार शर्मा ने राहुल गाँधी के एक समर्थक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इसी ट्वीट को एडिट कर के पुराने शब्द हटाए गए और नए शब्द जोड़े गए। अभिसार शर्मा का कहना है कि ये फर्जी है और वो इसे चुनाव नतीजों के बाद से ही देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वो ऐसी चीजों को तवज्जो नहीं देते।

इसी तरह कुछ दिनों पहले एक अन्य यूट्यूब पत्रकार अजीत अंजुम के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट में लिखा था, “अगर 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में योगी फिर से जीत गए तो मैं पत्रकारिता छोड़ कर दिल्ली की बिल्लिमरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूँगा।” इस पर सफाई देते हुए अजीत अंजुम ने बताया कि ये उनके बारे में दुष्प्रचार का नया फोटोशॉप है। उन्होंने कहा कि उनके नाम से कुछ भी लिखकर वायरल किया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -