Saturday, April 19, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'CM योगी फिर से जीते तो दिल्ली में अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा': अभिसार शर्मा...

‘CM योगी फिर से जीते तो दिल्ली में अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा’: अभिसार शर्मा का ‘ट्वीट’ हो रहा वायरल, जानिए सच

एक व्यक्ति ने तो दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं और 'हिन्दू युवा वाहिनी' के कार्यकर्ताओं से आग्रह कर दिया कि वो अंडा-ऑमलेट की रेहड़ी लगाने में अभिसार शर्मा की सहायता करें।

सोशल मीडिया पर YouTube पत्रकार अभिसार शर्मा के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हवाले से दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर वो पकौड़े की दुकान खोल लेंगे। इस ट्वीट में लिखा है, “अगर 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ फिर जीते तो मैं नोएडा के शेखसराय से शिफ्ट होकर दिल्ली के शेखसराय आ जाऊँगा और वहाँ अंडे-ऑमलेट की रेहड़ी लगाऊँगा। लिख कर ले लो।”

कई लोग अब इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अभिसार शर्मा को उनके ‘वादे’ की याद दिला रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता नीतू सिंह ने पूछा, “तो फिर कब से अभिसार शर्मा जी आमलेट की रेड़ी लगा रहे हैं?”

कई अन्य यूजरों ने भी यही सवाल किया:

एक ने तो दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं और ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के कार्यकर्ताओं से आग्रह कर दिया कि वो अंडा-ऑमलेट की रेहड़ी लगाने में अभिसार शर्मा की सहायता करें।

साथ ही इससे जुड़े मीम भी शेयर किए गए:

अब हम आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है। असल में 4 फरवरी, 2022 को 11:42 का दिख रहा ते ट्वीट फर्जी है और उस वक्त अभिसार शर्मा ने राहुल गाँधी के एक समर्थक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इसी ट्वीट को एडिट कर के पुराने शब्द हटाए गए और नए शब्द जोड़े गए। अभिसार शर्मा का कहना है कि ये फर्जी है और वो इसे चुनाव नतीजों के बाद से ही देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वो ऐसी चीजों को तवज्जो नहीं देते।

इसी तरह कुछ दिनों पहले एक अन्य यूट्यूब पत्रकार अजीत अंजुम के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट में लिखा था, “अगर 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में योगी फिर से जीत गए तो मैं पत्रकारिता छोड़ कर दिल्ली की बिल्लिमरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूँगा।” इस पर सफाई देते हुए अजीत अंजुम ने बताया कि ये उनके बारे में दुष्प्रचार का नया फोटोशॉप है। उन्होंने कहा कि उनके नाम से कुछ भी लिखकर वायरल किया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बलात्कारियों से सहानुभूति और रेप पीड़िताओं को दोषी ठहराने की प्रवृत्ति: भारत की अदालतें खोज रहीं नए-नए तरीके, अपराधियों की जमानत के कई खतरे

न्यायपालिका जब पीड़ितों को उनके मित्रों से मिलने या 'पर्याप्त' प्रतिरोध नहीं करने के लिए दोषी ठहराती हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

‘इस बर्बर घटना से हम व्यथित, खुलेआम घूम रहे अपराधी’: भारत ने हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को फटकारा, कहा – ये चिंताजनक...

"यह घटना एक बड़े और चिंताजनक पैटर्न का हिस्सा है, जहाँ मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।"
- विज्ञापन -