कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे चीन के वुहान में फँसे 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान दिल्ली पहुँच गया है। चीन से उड़ान भरने के बाद विमान सुबह 7:30 बजे दिल्ली के IGI-T3 हवाई अड्डे पर उतरा। सभी लोग कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में फँसे हुए थे। बता दें कि एयर इंडिया का यह विमान शुक्रवार (जनवरी 31, 2020) की दोपहर चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वुहान के लिए रवाना हुआ था।
Air India special flight carrying 324 Indians that took off from Wuhan (China) lands in Delhi. #Coronavirus
— ANI (@ANI) February 1, 2020
इस विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी। इसके अलावा विमान में पैरा मेडिकल स्टाफ भी था, जिसके पास जरूरी दवाइयाँ, मास्क, ओवरकोट और पैक किया हुआ भोजन था। इसके अलावा इंजीनियर्स और सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भी इस फ्लाइट में मौजूद थी।
Delhi: #CoronaVirus screening will be conducted by a team of doctors at Delhi Airport for all the 324 Indians who have arrived in the Air India special flight from Wuhan (China). Later on, if necessary, they will be put under medical observation. https://t.co/nhLnq2GIz8 pic.twitter.com/NgGep1mM6q
— ANI (@ANI) February 1, 2020
चीन से भारत पहुँचने वाले लोगों की देखभाल के लिए भारतीय सेना ने बड़ी तैयारी की है। लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से छावला और हरियाणा के मानेसर ले जाया जाएगा। इन्हें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और इंडियन आर्म फोर्स मेडिकल सर्विसेज के भवन में रखा जाएगा। जाँच के दौरान अगर कोई नागरिक संदिग्ध पाया गया तो उसे दिल्ली स्थित वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
#WATCH First batch of Indian passengers start boarding Air India special flight in Wuhan (China). #Coronavirus pic.twitter.com/Ldp76abzK2
— ANI (@ANI) January 31, 2020
आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) ने संक्रमित भारतीयों को मरीजों को बुनियादी चिकित्सा सेवा देने के लिए दिल्ली में 600 बिस्तरों वाला अलग केंद्र तैयार किया है। चीन से भारत पहुँचे यात्रियों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में आईटीबीपी केंद्र में 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के इस केंद्र में बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहाँ चीन के वुहान शहर से आने वाली भारतीय फैमिली को रखा जाना है। इस जगह पर क्वालीफाइड डॉक्टरों की टीम लोगों में फैले कोरोनावायरस के इन्फेक्शन पर नजर रखेगी।
Coronavirus death toll now 259 in China, 11,791 confirmed cases
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2020
Read @ANI story | https://t.co/3hPhtuQ3ef pic.twitter.com/Tl8caSPjRo
जानकारी के मुताबिक हुबेई प्रांत में करॉना वायरस का सबसे अधिक असर देखा गया है। वुहान हुबेई प्रांत की राजधानी है और इस प्रांत में रहने वाले भारतीयों की संख्या लगभग 700 है। चीन में मौजूद बाकी लोगों को लाने के लिए एयर इंडिया के दूसरे विमान को आज वुहान भेजा जा सकता है। वहीं, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 259 पहुँच गया है। जबकि इसके 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
First batch of Indian passengers in Air India special flight that will take off from Wuhan (China) shortly. #Coronavirus pic.twitter.com/RJoWkjsjwL
— ANI (@ANI) January 31, 2020
वहीं पाकिस्तान ने वुहान में फँसे छात्रों को वहाँ से निकालने से मना कर दिया है। यहाँ वुहान में कोरोना वायरस की चपेट में आए पाकिस्तानी छात्रों के एक समूह ने इमरान खान सरकार से उन्हें वहाँ से निकालने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया था लेकिन पाकिस्तान सरकार ने वायरस के खतरे के डर से उन्हें चीन से निकालने से मना कर दिया है।
पाकिस्तान कोरोना वायरस के डर से चीन में फँसे अपने नागरिकों को बाहर नहीं निकालेगा, रोकी उड़ान
उइगर मुस्लिमों पर किया अत्याचार, इसलिए चीन का कोरोना वायरस से हुआ ये हाल: इलियास शराफुद्दीन
चीन में 41 लोगों की जान लेने वाले Corona Virus ने भारत में दी दस्तक, 11 लोगों को निगरानी में रखा गया