उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में 28 मार्च 2024 को हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्तार के शव को उसके बेटे उमर अंसारी को सौंप दी गई है। आज शनिवार (30 मार्च 2024) को उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है। उसके जनाजे में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग उसके आवास पर पहुँचे हैं। इसको देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
गाजीपुर में मोहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने ‘मुख्तार अंसारी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। भीड़ को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना है। गाजीपुर और मऊ इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्तार के घर के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
#WATCH | Ghazipur, UP: People in huge numbers gathered outside the Mohammadabad residence of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, who died of cardiac arrest on Thursday night at Banda Medical College.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Mukhtar Ansari will be laid to rest in Mohammadabad of Ghazipur… pic.twitter.com/lR1GJAI4rN
मुख्तार के शव को दफनाने से पहले वाराणसी रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ कालीबाग कब्रिस्तान का मुआयना किया। मुख्तार अंसारी की कब्र उसके पिता सुभान उल्लाह अंसारी और अम्मी राबिया बेगम के कब्र के बगल में खोदी गई है, जहाँ उसे दफनाया जाएगा।
बिहार स्थित सिवान के कुख्यात गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा भी मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए मोहम्मदाबाद पहुँचा हुआ है। बता दें कि शहाबुद्दीन बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़ा था और दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था। कोविड संक्रमण के कारण साल 2021 में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
#WATCH | Gangster-politician Mohammad Shahabuddin's son Osama (in light blue kurta) has reached Mohammadabad in Ghazipur district to take part in the burial rituals of Mukhtar Ansari#UttarPradesh pic.twitter.com/EvoPbIIMxO
— ANI (@ANI) March 30, 2024
लगभग 17 साल तक जेल में बंद रहे मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा बाहरी लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी व्यक्ति कब्रिस्तान में नहीं जा सकेगा। इसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भीड़ के देखते हुए गाजीपुर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। कई रास्तों को बंद कर दिया गया है और रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। मोहम्मदाबाद में मुख्तार के घर के बाहर भी बैरिकेडिंग की गई है। कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि जेल में बंद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को कोर्ट की छुट्टी होने के कारण जनाजे में आने की अनुमति नहीं मिल पाई है।