Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीति224 सीटें, 58282 बूथ, 5 करोड़ वोटर: कर्नाटक में एक चरण में ही पूरा...

224 सीटें, 58282 बूथ, 5 करोड़ वोटर: कर्नाटक में एक चरण में ही पूरा होगा विधानसभा चुनाव, EC ने जारी की तारीख

राज्य में कुल 5 करोड़ 21 लाख मतदाता हैं। इनमें 16,976 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर के हैं, 80 साल से ज्यादा उम्र के 12.15 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, 5.55 लाख मतदाता विकलांग और 4,699 मतदाता तीसरे लिंग के हैं। इस बार राज्य के विधानसभा चुनावों में 9.17 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य के विधानसभा की कुल 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान की तारीख 10 मई 2023 घोषित की गई है। वहीं, चुनाव नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी। चुनाव का नोटिफिकेशन 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

चुनावों में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2023 है। वहीं, नामांकन पत्रों की जाँच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएँगे। इसके बाद 24 अप्रैल 2023 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, कुल 224 सीटों में से 36 आदिवासी और 15 सीटें दलित समुदाय के लिए आरक्षित हैं।

राज्य में पारदर्शी और साफ-सुथरा चुनाव कराने के लिए कुल 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएँगे। इस तरह एक मतदान केंद्र पर औसतन 883 मतदाता होंगे। इनमें से आधे मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा है। वहीं, 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी को दिया गया है।

चुनाव आयोगकी तैयारियों की बारे में बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक के सभी 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाए जाएँगे। इसके जरिए चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल पर नकेल पर नकेल कसी जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग टीमों को मजबूत कर रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य के चुनावों के दौरान धनबल पर लगाम कसने के लिए 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें निगरानी रखेंगी। सभी जिलों से लगने वाली अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों की सीमा से लगने वाली वाली पुलिस से तालमेल और समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में कुल 5 करोड़ 21 लाख मतदाता हैं। इनमें 16,976 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर के हैं, 80 साल से ज्यादा उम्र के 12.15 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, 5.55 लाख मतदाता विकलांग और 4,699 मतदाता तीसरे लिंग के हैं। इस बार राज्य के विधानसभा चुनावों में 9.17 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

बता दें कि साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा को 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं, 80 सीटें जीतकर कॉन्ग्रेस दूसरे स्थान पर थी। जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। भाजपा को इस चुनाव में 36.3 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कॉन्ग्रेस को 38.1 और जेडीएस को 18.3 प्रतिशत वोट मिले थे।

उस दौरान येदियुरप्पा ने सरकार बनाई, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। बाद में कॉन्ग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन की सरकार बनाई और JDS के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने। हालाँकि, 14 महीने बाद ही सरकार गिर गई। इसके बाद बोम्मई के नेतृत्व में फिर भाजपा की सरकार बनी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -