Friday, July 18, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'क्या किसी हिन्दू ने शिव जी के नाम पर हत्या की?': उदयपुर घटना की...

‘क्या किसी हिन्दू ने शिव जी के नाम पर हत्या की?’: उदयपुर घटना की निंदा करने पर अभिनेत्री को गला काटने की धमकी, कहा – नहीं डरूँगी

उन्होंने कहा था कि हम हिन्दू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते और ऐसा कभी सुनने को नहीं मिला कि किसी हिन्दू ने शिव जी के लिए हत्या कर दी हो।

टीवी अभिनेत्री निहारिका तिवारी ने उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की जघन्य हत्या की निंदा क्या की, उन्हें इस्लामी कट्टरपंथी गला काटने की धमकी दे रहे हैं। ‘रॉडिज’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं निहारिका तिवारी को इस्लामी कट्टरवादी इंस्टाग्राम पर मैसेज कर के कह रहे हैं कि अब तुम्हारी बारी है। उनके अलावा भिलाई के एक युवक को भी जान से मार डालने की धमकी मिली है। निहारिका तिवारी ने उदयपुर में सिर कलम किए जाने की घटना की निंदा की थी।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली निहारिका तिवारी फ़िलहाल इंडोनेशिया में हैं। एक शूटिंग के सिलसिले में वो वहाँ गई हैं। उन्होंने कहा कि काफी कम इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर इस तरह की घटनाओं पर अपनी राय रखते हैं, लेकिन उदयपुर की घटना भर्त्सना लायक थी, इसीलिए उन्होंने इस पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वो अपनी बयान पर कायम हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में उन्होंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया था, बल्कि हत्याकांड की निंदा की थी।

निहारिका तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा था कि खुलेआम हत्याएँ हो रही हैं और हमारे प्रधानमंत्री तक को जान से मार डालने की धमकियाँ दी जा रही हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा था कि क्या ये सही है? साथ ही उन्होंने कहा था कि हम हिन्दू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते और ऐसा कभी सुनने को नहीं मिला कि किसी हिन्दू ने शिव जी के लिए हत्या कर दी हो। निहारिका तिवारी ने शिवलिंग के अपमान की घटनाओं की याद दिलाते हुए कहा था कि इससे हमें भी गुस्सा आएगा।

निहारिका तिवारी ने पूछा था कि नूपुर शर्मा को तो भाजपा से निलंबित कर दिया गया, लेकिन शिवलिंग का मजाक बनाने वालों का क्या? अब उन्हें इंस्टाग्राम पर कट्टरवादी कह रहे हैं कि तेरा गला भी कटेगा, तू रुक। एक ने उन्हें गिनती चालू करने की धमकी दी, तो किसी ने काम से काम रखने की सलाह। निहारिका तिवारी ने कहा कि कोई कुछ भी बोले, वो इन चीजों से डरने वाली नहीं हैं। उधर रायपुर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले एक युवक को भी इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकी मिली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।

ED ने गुरुग्राम की विवादित लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट: 43 संपत्तियाँ हो चुकी हैं कुर्क

शिखोपुर लैंड डील में ईडी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 पर चार्जशीट दाखिल की, 37.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
- विज्ञापन -