मात्र चौबीस घंटों के भीतर बॉलीवुड ने एक के बाद एक दो सितारों को खो दिया। बुधवार को इरफान खान के निधन ने सबको स्तब्ध कर दिया था। आज सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर सब हैरान रह गए। लेकिन, इस बीच कमाल आर खान (KRK) जैसे लोगों ने इंसानियत को शर्मसार करने का काम किया। वे इस मौके पर भी उल-जुलूल बातें करने से बाज नहीं आए।
कमाल खान द्वारा विवादित पोस्ट लिखने का सिलसिला इरफान की मृत्यु की खबर आने के बाद से ही शुरू हो गया था। लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद तो जैसे कमाल बेहूदगी पर उतर आए और अपने ट्वीट पर लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना वायरस आसानी से नहीं जाएगा। ये कुछ मशहूर लोगों को अपने साथ ले जाने के बाद जाएगा। नाम मैं इसलिए नहीं बताना चाहता था क्योंकि लोग मुझे गाली देंगे। अब आप देख लो कि ऋषि और इरफान चले गए, अगला भी जाने वाला है नाम नहीं बताऊँगा।”
Lets trend #SuspendKRK
— 🇮🇳 SIDHARTH SHUKLA FC 🇮🇳 (@_realSidharth_) April 30, 2020
This guy is curse on humanity . He has no shame who is tweeting such irrespective tweets againts legends who is no more .
Shame!!!pic.twitter.com/IUlt1Rx326
अब इसी पोस्ट के बाद कमाल खान के सारे ट्विट्स जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर टिप्पणी की, वे सोशल मीडिया पर तैरने लगे। लोगों ने उसे इंसानियत पर धब्बा बताते हुए एफआईआर की माँग की।
Be it Salman , akshay, srk , aamir , Ajay.
— Daanveer Akshay Kumar (@aakshayking) April 30, 2020
He abuses every actor.
He is opportunistic.
It’s time to come together and hunt down such morons.
Let’s show them we are united for humanity.#SuspendKRK pic.twitter.com/S3MatI9LNf
कुछ देर में लोग सोशल मीडिया पर कमाल खान के ख़िलाफ़ की एफआईआर की कॉपी भी शेयर करने लगे और उनके ट्विटर को सस्पेंड करने के लिए रिपोर्ट करने लगे। लोगों ने कहा कि चाहे सलमान हो, अक्षय हो, शाहरुख हो, आमिर हो, या अजय हो..इस कमाल खान ने हर किसी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मगर अब इसके ख़िलाफ़ एक्शन लेने की जरूरत है।
बता दें, ऋषि कपूर के लिए सबसे पहले कमाल खान ने देर रात निहायती बचकाना पोस्ट लिखा। उसने लिखा, “ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा मैं कहना चाहता हूँ कि आप वापस जल्दी घर आ जाना। निकल मत लेना। क्योंकि शराब की दुकानें बस 3-4 दिन में खुलने वाली हैं।”
Such Haters And Inhuman Person Should Not Be Given Such A Platform Where They Could Practice Hatred And Spread Venom By Dividing Sects @TwitterSupport@Twitter
— Sidharth Shukla Army (@KapTaanVj) April 30, 2020
Pls If U Could Suspend @kamaalrkhan Account For His Habitual Behaviour Of Spreading Hatred
Copy Paste#SuspendKRK pic.twitter.com/du8W1eSKme
इसके बाद जब उनकी मृत्यु की खबर आई तो शोक जताने की जगह KRK ने लिखा, “मना किया था आपको! लेकिन आप निकल लिए। चलो जहाँ रहो खुश रहो।”
विवाद सिर्फ़ इन ट्विट्स पर नहीं भड़का। इसके अतिरिक्त भी कमाल ने काफी बेफिजूल की बातें लिखीं। उसने अपने ट्वीट में इरफान खान को एहसान फरामोश और निहायत घटिया इंसान लिखा। साथ ही ये भी लिखा कि इरफान ने बहुत लोगों पर जुल्म किया और अपने प्रोड्यूसर को कुत्ता तक बोला और 80-90% फिल्में पूरी नहीं की।
कलाम ने ट्वीट में इरफान की मृत्यु के बाद लिखा कि अल्लाह के घर देर है, अँधेर नहीं। इंसाफ दुनिया में ही हो जाता है। जिन निर्माताओं को इसने बर्बाद किया, उन्होंने इसे श्राप तो दिया ही होगा। माँ मर गई देख नहीं पाया। खुद दिल और कैंसर का मरीज है। इस बेचारे को अल्लाह माफ करें।
इसके बाद उसने एक वाकए का जिक्र कर इरफान की छवि को गिराने का प्रयास किया। KRK ने लिखा कि जब वे इरफान के साथ शूटिंग पर बैठा होता था, तो वे निर्माताओं को दूर से आता देख उससे कहते थे कि देख भाई वो आ रहा कुत्ता!
कमाल कहते हैं कि उन्हें इरफान के मुँह से ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता था। लेकिन इरफान उनके दोस्त थे वो निर्माता नहीं, इसलिए वे ये सब सुनकर चुप रहते थे।
This is the FIR against @kamaalrkhan #Suspendkrk #ArrestKRK
— Murtaza Khan (@MurtazaStories) April 30, 2020
RT if you agree with us! pic.twitter.com/cqCUNG4A13
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर समय विवादों में रहने वाले कमाल खान की इस समय सोशल मीडिया पर बहुत निंदा हो रही है। यूजर उसे सबसे घटिया इंसान बता रहे हैं। साथ ही एफआईआर की कॉपी शेयर कर रहे हैं।