Friday, September 20, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी 'इमरजेंसी', बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई टाली: बोलीं...

6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी ‘इमरजेंसी’, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई टाली: बोलीं कंगना रनौत- मैं सबका पसंदीदा निशाना, देश को जगाने की वसूल रहे ‘कीमत’

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट में इस फिल्म के निर्माताओं ने केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (CBFC) के विरुद्ध याचिका दायर की है। इमरजेंसी के निमाताओं ने कहा है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म का सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन इसे जारी नहीं कर रहे।

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी चिंताएँ जाहिर की हैं। उन्होंने यह पोस्ट अपनी फिल्म इमरजेंसी के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से कोई राहत ना मिलने के बाद किया है। इसमें कंगना रनौत ने बताया है कि वह आजकल सबके निशाने पर हैं और यह कीमत उन्हें देश को जगाने के नाम पर मिली है।

कंगना रनौत ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “आज मैं सबका पसंदीदा निशाना बन गई हूँ, इस सोए हुए देश को जगाने के लिए आपको यही कीमत चुकानी पड़ती है। वे नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रही हूँ, उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि मैं इतनी चिंतित क्यों हूँ, क्योंकि वो लोग शांति चाहते हैं, वो किसी के साथ खड़े नहीं होना चाहते। वो कूल हैं, चिल हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “काश सीमा पर खड़े उस बेचारे सैनिक को भी शांत रहने का यही विशेषाधिकार मिलता होता, काश उसे किसी का पक्ष ना लेना पड़ता, और पाकिस्तानियों/चीनियों को अपना दुश्मन ना मानना ​​पड़ता। वह आपकी रक्षा कर रहा है जबकि आप आतंकवादियों या देशद्रोहियों को लेकर अच्छी बातें कर सकते हैं।”

कंगना ने इसके आगे भी लिखा, “काश वो युवती जिसका अपराध सिर्फ़ इतना था कि वो सड़क पर अकेली थी और उसके साथ बलात्कार हुआ, वो शायद एक शांत और दयालु इंसान थी जो मानवता में विश्वास करती थी लेकिन क्या उसकी मानवता का मोल उसे मिला? काश सभी लुटेरे और अपराधी भी इस शांत और सोई हुई पीढ़ी की तरह ही प्यार और स्नेह रखते लेकिन जिन्दगी की सच्चाई और है। चिंता मत करिए लेकिन वो आपके भी पीछे आ रहे हैं, हम अगर शांत हुए तो वो आपको भी निशाना बनाएँगे, और तब तुम्हे हमारी याद आएगी।”

कंगना रनौत का यह पोस्ट वर्तमान में चल IC814: द कंधार हाइजैक पर चल रहे विवाद और उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज रुकने के बाद आई है। उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना उनको माना जा रहा है जो इस हाइजैक के आतंकियों को लेकर मानवतावादी बातें कर रहे हैं।

इस बीच उनकी फिल्म इमरजेंसी को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट में इस फिल्म के निर्माताओं ने केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (CBFC) के विरुद्ध याचिका दायर की है। इमरजेंसी के निमाताओं ने कहा है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म का सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन इसे जारी नहीं कर रहे।

इमरजेंसी फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को तुंरत सर्टिफिकेट दिए जाने की माँग की है। बुधवार (4 सितम्बर) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की। हालाँकि, इमरजेंसी की रिलीज को इससे कोई राहत नहीं मिली और कोर्ट ने इस मामले में सेंसर बोर्ड 18 सितम्बर, 2024 को तक निर्णय करने का समय दिया है।

इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा, “हम इसके चलते कोई निर्देश पारित करने में नहीं कर पा रहे कि इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जबलपुर सिख संगत के एतराजों पर ध्यान देने का आदेश CBFC को दिया है। अगर हम CBFC को प्रमाण सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देते हैं, तो हम मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करेंगे।”

हाई कोर्ट ने कहा,”न्यायिक अवधारणा की माँग है कि ऐसे आदेश पारित नहीं किए जाने चाहिए। इसलिए, हम याचिकाकर्ता द्वारा मांगे गए प्रमाण सर्टिफिकेट जारी करने के लिए CBFC को निर्देश देने में असमर्थ हैं। हालाँकि, हम वर्तमान याचिका का निर्णय नहीं कर रहे। हम CBFC को 18 अगस्त तक समय दे रहे हैं।”

कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के सवालों को लेकर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि CBFC को हाई कोर्ट ने लताड़ दिया है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के समय पर बनाई गई है। इस फिल्म में इंदिरा गाँधी का रोल कंगना रनौत ने स्वयं निभाया है। इस फिल्म को CBFC से सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यह अब पूर्व में निर्धारित 6 सितम्बर, 2024 को नहीं रिलीज हो पाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बदला लेने की धमकी दे रहा था हिजबुल्लाह, इजरायल ने लेबनान के आसमान से बरसा दी आफत: 1000 रॉकेट लॉन्चर किए नष्ट, पेजर- वाकी...

इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह से जुड़े आतंकियों के पेजर और बाकी डिवाइस उड़ाने के बाद अब रॉकेट लाँचरों पर हमला किया है।

बपतिस्मा करा चुकी हैं गोविंदा की पत्नी, कहा- वाइन पीने के लिए मैं बनी ईसाई: माना उनके पति का करियर उनकी माँ के पूजा-पाठ...

सुनीता आहूजा ने इस शो में ये भी बताया कि उन्हें दारू पीने का शौक है। वो कहती हैं कि गोविंदा इतना शौकीन नहीं हैं, लेकिन उन्हें बहुत है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -