Wednesday, September 18, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजननुसरत जहाँ ने यश दासगुप्ता से कर ली गुपचुप शादी? 'हसबैंड' वाली तस्वीरों से...

नुसरत जहाँ ने यश दासगुप्ता से कर ली गुपचुप शादी? ‘हसबैंड’ वाली तस्वीरों से कयास

यह बात भी सामने आई थी कि नुसरत के बच्चे बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया है। अभिनेता यश दासगुप्ता को देबाशीष नाम से भी जाना जाता है।

बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहने वाली नुसरत ने एक्टर और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

टीएमसी सांसद ने यश के बर्थडे पर केक के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर उन्होंने ‘हसबैंड’ और ‘डैड’ लिखा है। साथ ही उन्होंने यश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने लव इमोजी के साथ ‘हैप्पी बर्थडे माय लव’ लिखा हुआ है।

ये तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि नुसरत ने यश दासगुप्ता के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

साभार: नुसरत जहाँ का इंस्टाग्राम

उल्लेखनीय है कि नुसरत जहाँ ने कोलकाता के भागीरथी नियोतिया अस्पताल में 26 अगस्त 2021 को बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जब वह छुट्टी मिलने के बाद बाहर निकली थीं तो उस दौरान यश नवजात को गोद में लिए हुए दिखे थे। जब उनसे बच्चे के पिता को लेकर सवाल किया गया तो सांसद ने कहा था, “मुझे लगता है कि किसी महिला से यह पूछना कि उसके बच्चे का पिता कौन, यह बहुत ही ओछा है। इससे एक महिला के चरित्र पर काला धब्बा लगता है। पिता को पता है कि बच्चे का पिता कौन है और हम इस समय पितृत्व कर रहे हैं। मैं और यश एक साथ अच्छा समय बिता रहे हैं।”

बाद में मीडिया रिपोर्टों से यह बात सामने आई थी कि बर्थ सर्टिफिकेट में बच्चे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है। इसमें बच्चे का पूरा नाम ‘यिशान जे दासगुप्ता’ दर्ज है। अभिनेता यश दासगुप्ता को देबाशीष नाम से भी जाना जाता है।

टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ ने निखिल जैन से 19 जून 2019 को तुर्की में एक निजी शादी समारोह में शादी की थी। लेकिन जून 2021 में इस शादी को अमान्य बताते हुए नुसरत ने कहा था कि शादी तुर्की में हुई थी और यह भारतीय कानूनों के मुताबिक अमान्य है। उस समय निखिल ने कहा था कि वे और नुसरत छह महीने से अलग रह रहे हैं और उनके पेट में पल रहा बच्चा उनका नहीं है। इसके बाद से यश के साथ उनके रिश्तों को लेकर लगातार कयास लगते रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

बांग्लादेश की सेना को मिली पुलिस-जज वाली ताकत, बिना वारंट किसी को भी तत्काल कर सकेगी गिरफ्तार: अंतरिम सरकार ने दिया पावर, सजा भी...

बांग्लादेश की फौज अब देश में पुलिस और जज का काम कर सकेगी। इसकी मंजूरी उसे मोहम्मद युनुस वाली अंतरिम सरकार ने दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -