अन्नू कपूर स्टारर फिल्म ‘हमारे बारह’ अब 14 जून को रिलीज नहीं हो पाएगी। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी और कहा कि अभी फिल्म को तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा, जबतक बॉम्बे हाई कोर्ट इस मामले में पूरी सुनवाई करके आदेश न दे दे। तब तक इस मामले में कोई भी पक्ष न तो स्टे ऑर्डर लेगा और न ही कोई जल्दबाजी दिखाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट अपने सुझाव के मुताबिक, इस फिल्म पर पूरी रिपोर्ट मँगाए, जिसके लिए उसने CBFC द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी के गठन और उसके सुझाव के आधार पर फैसले की बात कही थी। वहीं, दूसरी ओर इस फिल्म के कलाकारों को रेप, जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि हमने इस फिल्म का टीजर देखा, जो ‘बेहद आपत्तिजनक’ है। ऐसे में 14 जून को इस फिल्म की रिलीजिंग पर रोक लगाई जाती है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट के अवकाशकालीन बेंच में सुना गया। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज की अनुमति दिए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश पारित किया।
जस्टिस मेहता ने कहा, “सुबह हमने टीजर देखा। इसमें सभी आपत्तिजनक सामग्री है। टीजर यूट्यूब पर उपलब्ध है।” जस्टिस नाथ ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले हाईकोर्ट द्वारा पारित पहले अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए कहा, “टीजर इतना आपत्तिजनक है कि हाई कोर्ट ने भी अंतरिम आदेश ही दिया।” सुप्रीम कोर्ट ने मामले का गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेने का काम हाईकोर्ट पर छोड़ दिया और तब तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। इसके अलावा, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट के समक्ष CBFC द्वारा समिति के गठन के बारे में आपत्ति उठाने की स्वतंत्रता दी गई।
#BREAKING#supremecourt STOPS release of film "HUMARE BAARAH" slated to release tomorrow.
— LawBeat (@LawBeatInd) June 13, 2024
A vacation bench has stayed the release till the petition pending before #bombayhighcourt is decided. pic.twitter.com/5epVfImXQE
इस मामले में याचिकाकर्ता का कहना था कि CBFC इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी। CBFC की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था। जिसको हटा लिया गया था और उसके बाद हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म, जिसे पहले 7 जून को रिलीज किया जाना था, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के प्रावधानों और इससे जुड़े नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि ट्रेलर इस्लामी आस्था और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं के लिए अपमानजनक है। फिल्म की रिलीज संविधान के अनुच्छेद 19(2) और अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करेगी।
बता दें कि हमारे बारह फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हमारे बारह का ट्रेलर भी हटाया जा चुका है। फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसकी रिलीज को रोके जाने की माँग हो रही है। कर्नाटक सरकार इस फिल्म पर रोक लगा चुकी है।
इस बीच, इस फिल्म से जुड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। इस फिल्म में लीड कैरेक्टर अन्नू कपूर का है, जिनके साथ अदिति धीमान उनकी बेटी जरीन का किरदार निभा रही हैं। अब अदिति धीमान ने खुलासा किया है कि उनका ‘सिर तन से जुदा करने’, ‘रेप करने’ और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अदिति धीमान ने कहा कि “हम लोग सोसायटी के लिए कुछ अच्छा करना चाह रहे हैं, लेकिन हमें ही जान से मार देंगे, सिर धड़ से अलग कर देंगे। रेप कर देंगे। ऐसे-ऐसे मैसेज आ रहे हैं। एक आर्टिस्ट के तौर पर ये बहुत ज्यादा दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपके पास इसे इग्नोर करने के अलावा कुछ नहीं रह जाता है।” अन्नू कपूर को भी जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं, इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो डरने वाले नहीं हैं।