Friday, June 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनउर्फी जावेद के सामने टिकती भी नहीं ऋचा-तापसी-स्वरा, SRK-अल्लू अर्जुन को दे रही टक्कर:...

उर्फी जावेद के सामने टिकती भी नहीं ऋचा-तापसी-स्वरा, SRK-अल्लू अर्जुन को दे रही टक्कर: Google सर्च में अतरंगी ड्रेस के आगे ‘एजेंडा’ फीका

स्वरा और तापसी जैसे अभिनेत्रियों के पास उनकी पीआर टीम है, तब कहीं जाकर सोशल मीडिया पर उनकी इतनी फैंस फॉलोइंग हैं। वहीं उर्फी बिना किसी पीआर टीम के इस मुकाम तक पहुँची हैं।

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से फेमस हुईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी फैशन के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह खासा एक्टिव रहती हैं। अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के मामले में उर्फी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) तक को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने उर्फी जावेद को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उर्फी यूथ का ध्यान भटका रही हैं। ‘गूगल ट्रेंड्स’ के अनुसार, उर्फी जावेद को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर की तुलना में कई अधिक सर्च किया गया है।

हमने पिछले 12 महीनों के ट्रेंड की तुलना की और पाया कि तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर के पास पीआर टीम होने के बावजूद उर्फी इन तीनों से कहीं अधिक ट्रेंड कर रही हैं। तीनों में सिर्फ तापसी पन्नू ही इस साल जनवरी में पिछले 12 महीनों के दौरान एक बार उर्फी के ट्रेंडिंग स्टेटस की बराबरी करने में कामयाब रहीं। अगस्त में वह दो बार टॉप पर पहुँची, लेकिन उर्फी की लोकप्रियता को टक्कर नहीं दे पाईं।

वहीं उर्फी की तुलना में स्वरा भास्कर का ट्रेंड मैप साल भर लगभग सपाट रहा। जबकि ऋचा चड्ढा का ट्रेंड मैप अक्टूबर के दौरान केवल एक बार बढ़ा, लेकिन वह भी उर्फी के ट्रेंड मैप को पीछे नहीं कर सका।

फोटो साभार: गूगल ट्रेंड्स

दिलचस्प बात यह है कि उर्फी का ट्रेंड मैप पिछले साल दो बार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लोकप्रियता के बराबर था। एक बार अप्रैल में और दूसरी बार अक्टूबर में।

फोटो साभार: गूगल ट्रेंड्स

इसी तरह दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी को उर्फी के ट्रेंड मैप ने इस साल अधिकांश समय कड़ी टक्कर दी।

फोटो साभार: गूगल ट्रेंड्स

इसके अलावा उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन (39 लाख) फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के 32.7 मिलियन (3 करोड़ 27 लाख), अल्लू अर्जुन के 19.7 मिलियन (1 करोड़ 97 लाख), स्वरा भास्कर के 1 मिलियन (10 लाख), ऋचा चड्ढा के 2.5 मिलियन (25 लाख) और पन्नू के 20 मिलियन (2 करोड़) फॉलोअर्स हैं। स्वरा और तापसी जैसे अभिनेत्रियों के पास उनकी पीआर टीम है, तब कहीं जाकर सोशल मीडिया पर उनकी इतनी फैंस फॉलोइंग हैं। वहीं उर्फी बिना किसी पीआर टीम के इस मुकाम तक पहुँची हैं। वह हर हफ्ते अपनी ड्रेसिं​ग सेंस को लेकर खबरों में रहती हैं। वह कई बार पैपराजी के सामने कह चुकी हैं कि वह अपनी बोल्ड ड्रेसेस का चयन खुद करती हैं।

वह किसी भी चीज को ड्रेस में बदलने की क्षमता रखती हैं, फिर चाहे वह मोबाइल फोन हो, सेफ्टी पिन हो, ऑडियो टेप हो, तार हों या फिर अन्य चीज। उर्फी अपनी बोल्ड और अतरंगी ड्रेसेस की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहती हैं।

बता दें कि उर्फी जावेद को पिछले महीने सारेगामा म्यूजिक के वीडियो ‘हाय हाय ये मजबूरी‘ में देखा गया था। इस महीने की शुरुआत में वह एमटीवी पर डेटिंग रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4′ में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुईं। शो को अर्जुन बिजलानी और सनी लियोन होस्ट कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धुबरी, लखीमपुर लखनऊ… हिन्दू मंदिरों के पास लगातार फेंका जा रहा गोमांस: क्या धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की कट्टरपंथी कर रहे साजिश

हाल के दिनों में मंदिर परिसर या उसके आसपास गोमांस या गाय के अवशेष फेंकने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह भावनाएँ आहत करने के लिए किया जा रहा है।

हवाई जहाज, मिर्च और तलवों पर मोमबत्तियाँ: जिन छात्रों के आज हितैषी बनते हैं राहुल गाँधी, उन्हीं को इमरजेंसी में बर्बरता से दबा रही...

आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी ने हजारों छात्रों को जेल में डाला, प्रताड़ित किया और कई की मौत हुई, अब राहुल गाँधी छात्रहित की बात करते हैं।
- विज्ञापन -