कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कर पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेते जा रहा है। चीन और इटली के बाद ईरान में भी इससे प्रभावित और मरने वालों कि संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ईरान में कोरोना वायरस पीड़ितो की संख्या 6 हज़ार को पार कर चुकी है। लेकिन विडंबना देखिए कि इन पीड़ितों में से एक ईरानी ईमाम वो भी है, जिसने हाल ही में कोरोना वायरस को चीन पर ‘अल्लाह का अजाब’ (अल्लाह का कहर) बताया बताया था।
इराक मूल के ईरान में रहने वाले इस्लामिक नेता अयातुल्ला सैयद हादी-अल-मुदारिसी ने 28 फरवरी को MEMRI-TV पर दिए एक वीडियो संदेश में चीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि- नि:संदेह अल्लाह ने चीन को ये सज़ा दी है, चीन के उन कारनामों के लिए, जिसमें वो मुस्लिम औऱ इस्लाम के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जाहिर सी बात है कि ये कोरोना वायरस चीन पर अल्लाह का अज़ाब है।
देखिए ईरानी इमाम द्वारा जारी किया गया वीडियो-
Iraqi Islamic Scholar Hadi Al-Modarresi, Prior to Being Infected with Coronavirus: The Virus Is a Divine Punishment against the Chinese pic.twitter.com/7NiQki6qBy
— MEMRI (@MEMRIReports) March 9, 2020
इस वीडियों में अयातुल्ला सैयद हादी-अल-मुदारिसी कह रहे हैं, “चीन में एक अरब से ज्यादा लोग हैं। वहाँ की सरकार ने एक मिलियन से ज्यादा मुस्लिमों कैद में रखा हुआ है। वहाँ के पत्रकार मुस्लिम महिलाओं के नकाब का मज़ाक उड़ा रहे हैं। मुस्लिमों को जबरन पोर्क खिलाया जा रहा है और शराब पिलाई जा रही है। आज अल्लाह ने उनके तमाम लोगों को निकाब (मास्क) पहनने पर मज़बूर कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अल्लाह उनको इसकी सज़ा दे रहा है।”
फिलहाल दुखद खबर यह है कि अयातुल्ला सैयद हादी-अल-मुदारिसी आज खुद कोरोना वायरस के शिकार बन गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनको अलग-थलग करके रखा गया है। जहाँ उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
ज्ञात हो कि चीन के वुहान से संक्रमित हुआ कोरोना वायरस कोई अल्लाह का कहर नहीं बल्कि एक वायरस द्वारा हुआ संक्रमण है। इसके संक्रमण के दायरे में हॉलीवुड की मशहूर हस्ती टॉम हैंक्स से लेकर अन्य कई बड़ी हस्तियाँ भी हो चुकी हैं। हर देश की सरकार इससे बचाव के लिए लगातार सूचना जारी कर रही हैं और अफवाहों से बचने का भी सन्देश दे रही हैं।