Thursday, June 12, 2025
Homeविविध विषयअन्यअम्बुजा और ACC में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, होल्सिम इंडिया से हुई ₹80000 करोड़ की...

अम्बुजा और ACC में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, होल्सिम इंडिया से हुई ₹80000 करोड़ की डील: सीमेंट इंडस्ट्री का ‘किंग’ बन रहा अडानी समूह

यह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और मैटेरियल इंडस्ट्री का अबतक का सबसे बड़ा डील बताया जा रहा है।

जल्द ही देश की दो प्रमुख सीमेंट कम्पनियाँ अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड और ACC लिमिटेड में बड़ी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की हो जाएगी। जहाँ सोमवार को बीएसई पर शुरुआती सौदों में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में क्रमशः 3% और 7% की तेजी आई, वहीं गौतम अडानी के अडानी समूह ने रविवार (15 मई, 2022) को ही बता दिया था कि वह इन दोनों कंपनियों में स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होल्सिम एजी की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और मैटेरियल इंडस्ट्री का अबतक का सबसे बड़ा डील बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह ने स्विस निर्माण सामग्री निर्माता होल्सिम लिमिटेड की अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी को 10.5 अरब डॉलर (₹ 80,000 करोड़) में खरीदने के लिए सहमत हो गया है। बताया जा रहा है कि अडानी समूह विदेश में स्थित अपनी एक सब्सिडियरी के जरिए इस हिस्सेदारी को खरीद रही है।

रिपोर्ट के अनुसार स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होल्सिम के पास अपनी सहयोगी कंपनी के जरिए अम्बुजा सीमेंट में 63.19% और ACC में 54.3% हिस्सेदारी है। वहीं इसमें 50.05% हिस्सेदारी अम्बुजा सीमेंट के जरिए लिया गया है। दोनों कंपनियों में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडानी समूह 10.5 अरब डॉलर का भुगतान कर रही है।

इतने बड़े डील को देखते हुए कहा जा रहा है कि जहाँ अडानी समूह सीमेंट बिजिनेस में अपनी पकड़ बना रही है वहीं इस डील के साथ ही होल्सिम बिल्डिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस करने की रणनीति पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी सस्टेनेबल डेवेलपमेंट को ध्यान में रखते हुए भारत में अपने सीमेंट कारोबार को बेचना चाहती है।

रिपोर्ट के अनुसार यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसी रणनीति के तहत सितम्बर 2021 में अपनी ब्राजीलियन यूनिट को 1 अरब डॉलर में बेचा था। इसके साथ ही होल्सिम कंपनी जिम्बाब्वे में भी अपने कारोबार को बेचने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि अम्बुजा सीमेंट भारत की एक लीडिंग सीमेंट कंपनी है। जिसकी स्थापना 1983 में की गई थी। वहीं ACC सीमेंट अम्बुजा की ही सब्सिडियरी कंपनी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिमों ने किया शिव मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण, हिन्दुओं ने किया विरोध तो भीड़ हुई हमलावर: पत्थर बरसाए-गाड़ियाँ जलाईं, पश्चिम बंगाल की...

श्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर पर हमला किया। उन्होंने हिन्दुओं और पुलिस पर जम कर पत्थर बरसाए।

कौशांबी में चुनावी रंजिश के चलते बुना गया ‘रेप’ का मामला, आरोपित के पिता ने दी जान तब बेगुनाह निकला सिद्धार्थ: जानें – कैसे...

SIT ने पाया कि पूरा मामला ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल और रामबाबू के बीच चुनावी रंजिश का नतीजा था। प्रधान ने सिद्धार्थ को फँसाने की साजिश रची।
- विज्ञापन -