Friday, June 13, 2025
Homeविविध विषयअन्यअब BCCI ने 'नाराज़' विराट कोहली को बताया 'स्वार्थी', रोहित शर्मा की कप्तानी में...

अब BCCI ने ‘नाराज़’ विराट कोहली को बताया ‘स्वार्थी’, रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने से हटा लिया है नाम: रिपोर्ट

"जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बोर्ड साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दोनों कप्तानों को साथ बैठाएगा और फिर आगे का रास्ता तय किया जाएगा।"

पिछले लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वनडे/टी-20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मनमुटाव की खबरें खासा चर्चा में रही हैं। मीडिया खबरों की मानें तो अब तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी विराट और रोहित के बीच की कलह को मान लिया है। ‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, बोर्ड ने इस विवाद का दोषी कोहली को ठहराया है, लेकिन सुलह के लिए रास्ता भी खोज निकाला है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा, “विराट को वन-डे की कप्तानी से हटाना टीम की भलाई के लिए था, लेकिन उनका रिस्पॉन्स सेल्फिश था। उन्हें स्वार्थी नहीं बनना चाहिए।”

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में BCCI अधिकारी ने कहा, “विराट ने टीम इंडिया के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने हमेशा ही टीम को पहले रखा है, पर जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बोर्ड साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दोनों कप्तानों को साथ बैठाएगा और फिर आगे का रास्ता तय किया जाएगा।”

BCCI अधिकारी ने यह भी बताया, “कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को हल्के में नहीं लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर जो वनडे सीरीज होने वाली है उससे अपना नाम हटा लिया है। कोहली ने इसके लिए अपने पारिवारिक कारणों का विकल्प चुना है, लेकिन कोई भी इतना भोला नहीं हो सकता है। जो हो रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”

बता दें कि रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है। विराट की बेटी वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को होता है और इस वक्त भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 204 शव बरामद, DNA टेस्ट के बाद होगी मृतकों की पहचान: पक्षी टकराने से घटना की जताई जा रही आशंका,...

अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिजनों से शव तभी सौंपे जाएँगे, जब DNA सैंपल की जाँच हो जाएगी। सैंपल बीजे मेडिकल कॉलेज में लिए जा रहे हैं।

पीएम मोदी पहुँचे अहमदाबाद, प्लेन क्रैश के घटनास्थल पर पहुँचे: एकलौते बचे यात्री समेत अन्य घायलों से की मुलाकात, 2 घंटे का है दौरा

प्रधानमंत्री का अहमदाबाद के 2 घंटे के दौरे में वह अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के घटना स्थल पर पहुँचे। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और सांसद सीआर पाटील भी साथ थे।
- विज्ञापन -