पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जहीर खान ने दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए अपनी पत्नी अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें गालियाँ देना, ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Muslim r esy tehwar…. Zaheer Bhai Allah ko Jaan deni hy roz mehshar kia monh dikhao gy.
— Muhammad Farooq Asad (@farooqasad14) October 28, 2019
मुहम्मद फारूक असद ने जहीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इस तरह से दिवाली मनाने के बाद अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे।
Nhin milega flat ab bhi. https://t.co/9RU1xVsGJL
— omer (@intellectroll) October 28, 2019
उमर ने लिखा, “नहीं मिलेगा फ्लैट अब भी।” बता दें कि उमर को राणा अय्यूब, समीर हलार्णकर, निखिल वागले और सबा नकवी जैसे लिबरल पत्रकारों के साथ ही संजय निरुपम जैसे कॉन्ग्रेसी नेता भी फॉलो करते हैं। इस तरह के संदेशों को देख एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि फतवा आ ही रहा होगा।
Fatwa on the way ??? pic.twitter.com/av7hu9oL7E
— शिशुपाल (@LogicalGabbar) October 27, 2019
एक यूजर ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि कभी हिन्दू क्रिकेटरों को इस्लामिक कपड़ों में ईद मनाते नहीं देखा। ये इतने असुरक्षित क्यों हैं?
Never saw Hindu Cricketers Celebrating Eid wearing Islamic dress code or symbols. Why Sarkaris are such insecure lot? ? https://t.co/YGLppaiAsW
— #CENSORED (@PrinceKashmiri_) October 28, 2019
इसी तरह से फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने जहीर खान को गालियाँ दी।
गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने तिलक लगाते हुए एक तस्वीर साझा करने और दिवाली की बधाई देने के लिए गाली दी थी। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएँ देते हुए ट्वीट किया था, “सभी को हैप्पी दिवाली। आपका जीवन उज्ज्वल और खुशहाल रहे।” शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने अपने परिवार के साथ तिलक लगाए हुए एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में उनका बेटा अबराम और पत्नी गौरी भी थीं। इसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने शाहरूख को झूठा मुस्लिम तक बता दिया।