एक दशक से ज्यादा हो गया है मगर सब टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब भी वो शो है जिसका क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हाल में इस शो और इसके कैरेक्टर जेठालाल की पॉपुलेरिटी का अंदाजा एक स्पेनिश चेस पत्रकार डेविड लाडा (David Llada) को हुआ जिन्हें सिर्फ जेठालाल का एक मीम शेयर कर देने पर 200 फॉलोवर ट्विटर पर मिले।
दरअसल 21 नवंबर को लाडा ने अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी लेवॉन एरोनियन का इंस्टाग्राम पोस्ट ट्विटर पर ट्वीट किया। इस पोस्ट में लेवॉन ने खुद को जेठालाल की तस्वीर जैसा पोज किया था। साइड में जेठालाल ने एक कलरपुर शर्ट पहनी थी जिसमें फैंसी प्रिंट का काम था।
@LevAronian 😂😂 pic.twitter.com/3Uuofe6bak
— David Llada ♞ (@davidllada) November 20, 2021
लेवॉन ने पोस्ट में लिखा था कि कैसे उनकी गर्लफ्रेंड उनके ऊपर मीम बनाती है जब वो खेलने में व्यस्त होते हैं। लाडा ने इसी पोस्ट को ट्वीट किया और उसपर लिखा कि जेठालाल की फैंसी शर्ट ज्यादा अच्छी है।
इस ट्वीट के बाद स्पेनिश पत्रकार के ऊपर धड़ाधड फॉलोवर्स की बौछार हुई। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सिर्फ जेठालाल को एक बार मेंशन किया और 200 फॉलोवर्स मिल गए।
Jethalal wore it better. https://t.co/2m01upih2t
— David Llada ♞ (@davidllada) November 20, 2021
यहाँ बता दें कि जेठालाल गडा एक मशहूर टेलिवीजन सीरिज तारक मेहता का उलटा चश्मा का किरदार है। दिलीप जोशी इस किरदार को निभाते हैं। ये शो साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया का ऊंचा चश्मा’ पर आधारित है जिसे चित्रलेखा नामक मैग्जीन में प्रकाशित किया जाता था। ये शो मुंबई गोकुलधाम में एक काल्पनिक आवासीय समाज पर आधारित है। यहाँ जेठालाल गडा अपने परिवार के साथ रहता है। जिसके ईर्द-गिर्द समाज के हर वर्ग के लोग हैं। इसमें हँसी-मजाक के साथ समाज में रहने के तौर-तरीके, एकजुटता, आपसी प्यार, पड़ोसियों से छेड़छाड़ जैसी थीम हर एपिसोड का मुख्य केंद्र में रहती है।