Sunday, June 8, 2025
Homeविविध विषयअन्यवर्जिनिटी एक मिथ, सील-वील कुछ नहीं होती... बढ़िया है मैं बेगैरत, बेशर्म हूँ: बिग...

वर्जिनिटी एक मिथ, सील-वील कुछ नहीं होती… बढ़िया है मैं बेगैरत, बेशर्म हूँ: बिग बॉस में धमाका मचाने वाली मूस जट्टाना

मूस ने आगे अपने पोस्ट में कहा, “मैं आप सभी बहनों के बेहतर जीवन की कामना करती हूँ। मैं आपके लिए अद्भुत सेक्स की कामना करती हूँ। बहुत सारी इंटीमेसी, प्रयोग और नई चीजें सीखने के लिए प्रार्थना करती हूँ। कोई भी अपनी इच्छाओं को ना रोके।

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली और बिग बॉस ओटीटी से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली मूस जट्टाना या मुस्कान जट्टाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खुद को बाइसेक्सुअल घोषित करने वाली मूस जट्टाना ने बिग बॉस ओटीटी में यह कहकर धमाका कर दिया था कि वह एक लड़की से ही शादी करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने भारत में वर्जिनिटी को लेकर चल रही बहस के बीच एक ऐसा बयान दिया है कि वे फिर से खबरों में आ गई हैं। 

मूस जट्टाना ने लोगों की सोच को लेकर कहा कि जब भी कोई भारतीय पुरुष अपने लिए लड़की देखने जाता है तो उसकी एक ही ख्वाहिश होती है कि उसे सीलबंद लड़की मिले, जबकि ऐसा कुछ होता ही नहीं है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि आखिर वर्जिनिटी है क्या। 

मूस ने कहा- सील-वील कुुछ नहीं होता है

मूस जट्टाना ने कहा कि वर्जिनिटी एक मिथक है। सील-वील कुछ नहीं होती है। यह एक मांसपेशी होती है, जो बड़े होने के साथ खुद ही टूट जाती है। इसके बारे में सीखिए। लेकिन इसका उपयोग महिलाओं और लड़कियों को नीचा दिखाने के लिए मत कीजिए। भगवान का शुक्र है कि वह किसी संकुचित दिमाग वाले भारतीय परिवार के लिए कभी भी संस्कारी नहीं बन पाएँगी।

मूस ने कहा कि शुक्र है कि कोई भी माँ उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। शुक्र है ऊपर वाले का। मूस ने कहा, “शुक्र है कि मैं बेगैरत, बदतमीज और बेशर्म हूँ। मैं चाहती हूँ कि किसी भी लड़की या महिला को निरर्थक परंपरा और उम्मीदों ना बंधना पड़े।”

शानदार सेक्स की दुआ

मूस ने आगे अपने पोस्ट में कहा, “मैं आप सभी बहनों के बेहतर जीवन की कामना करती हूँ। मैं आपके लिए अद्भुत सेक्स की कामना करती हूँ। बहुत सारी इंटीमेसी, प्रयोग और नई चीजें सीखने के लिए प्रार्थना करती हूँ। कोई भी अपनी इच्छाओं को ना रोके। मुझे आशा है कि आपको पूरी दुनिया देखने को मिले। मैं कामना करती हूँ कि आपका साथी आपके बर्तन धोए, बिस्तर सजाए। मैं चाहती हूँ कि आप स्वतंत्र और जीवन से भरपूर हों। मैं प्रार्थना करती हूँ कि आपके पार्टनर आपसे बहुत प्यार करे।” मूसा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया है, जबकि कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंट कर उन्हें ट्रोल भी किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पाकिस्तान का Ex-पुलिसकर्मी शाकिर जट्ट करवा रहा था जसबीर-ज्योति से जासूसी, लाहौर बुला कर 10 दिन रुकवाया: यूट्यूबर बन करता था कॉन्टेक्ट, इसी ने...

पाकिस्तान का एक पूर्व पुलिसकर्मी जसबीर और ज्योति मल्होत्रा जैसे भारतीय यूट्यूबरों को जासूसी जाल में फँसा रहा था। उसका नाम शाकिर जट्ट है।

मैं रोता रहा, वह जबरन मेरे कपड़े उतारते रहा, किसी ने मदद नहीं की… मदरसों के इन बच्चों की सुनेगा कौन? ‘दीनी तालीम’ देने...

पाकिस्तान में 36 हजार से अधिक मदरसे हैं। इनमें बच्चों का भयावह यौन शोषण हो रहा है। पीड़ितों ने 'फ्रांस 24' को रेप की घटना के बारे में बताया है।
- विज्ञापन -