टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रेसलर रवि दहिया ने भारत को सिल्वर मैडल दिलाया है। मैच शुरू होने से पहले गोल्ड की उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय पहलवान पर रूसी पहलवान जावुर युगुऐव भारी पड़ गए और दहिया को 4-7 से हार का सामना करना पड़ा।
🇮🇳🤼♂️ CONGRATULATIONS, RAVI!#RaviKumar clinches 🥈 silver medal and becomes #TeamIndia's first individual male Olympic medallist since London 2012.#RaviKumarDahiya #Wrestling #IndiaAtOlympics #IndiaAtTokyo2020 #IND #IndianWrestling (Photo by PTI) pic.twitter.com/DTfT8QYugy
— Sportwalk Bytes IN 🇮🇳 (@SportwalkIndia) August 5, 2021
रेसलर रवि दहिया के अंतिम मैच में हारने के बावजूद भारत के लिए ये गौरवान्वित क्षण है। 2012 के बाद पहली बार है कि कोई अकेला पुरुष भारत के लिए सिल्वर लेकर आया हो। इससे पहले सुशील कुमार थे। उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीता था और बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए कास्य पदक लेकर आए थे। रवि दहिया की मेहनत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में 2 दूसरा रजत पदक दिया जबकि कुल मिलाकर अब तक भारत के खाते में पाँच पदक आ चुके हैं।
News Flash:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 5, 2021
Ravi Kumar Dahiya gets Silver medal; gave his absolute best before going down fighting to 2 time reigning World Champion Zaur Uguev 4-7 in Final.
Its 2nd Silver medal for India & 5th medal overall at Tokyo. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/V644YcBiGv
कुश्ती के फाइनल मैच के बाद पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने लिखा, “रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं। उनकी जी जान लगाने की भावना और मेहनत उत्कृष्ट है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।”
Ravi Kumar Dahiya is a remarkable wrestler! His fighting spirit and tenacity are outstanding. Congratulations to him for winning the Silver Medal at #Tokyo2020. India takes great pride in his accomplishments.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
उल्लेखनीय है कि रवि दहिया ने 4 अगस्त को सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को मात दी थी। इसी के साथ ओलंपिक्स में कुश्ती के फाइनल में पहुँचने वाले दहिया दूसरे भारतीय बने थे। इससे पहले यहाँ तक सुशील कुमार पहुँचे थे। उससे पूर्व उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था।
आज के मैच की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि रवि और युगुऐव दोनों शानदार फॉर्म में थे। ये पहली बार नहीं था कि दोनों के बीच मुकाबला हुआ हो। इससे पहले 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था। उस समय रूसी के रेसलर ने भारत के पहलवान को 6-4 से हराया था। उस चैंपियनशिप में रवि को ब्रॉन्ज हासिल हुआ था। इसके बाद वह 2020 और 2021 में एशियन चैंपियनशिप के दौरान भारत को गोल्ड दिलवा चुके हैं। 2018 में उन्होंने अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
दीपर पुनिया और विनेश फोगाट हारे
मालूम हो कि एक ओर जहाँ रवि दहिया की हार के बाद भी भारत में सिल्वर पदक आने की खुशी है। वहीं पहलवान दीपक पुनिया के पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा में हार के बाद एक पदक हाथ से जाने की निराशा भी है। इसके अलावा महिला कुश्ती में भी भारत को बड़ा झटका मिला है। भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से हराया।