Tuesday, March 19, 2024
Homeविविध विषयअन्यआखिरी बाजी हार कर भी छा गए रवि दहिया, ओलंपिक में सिल्वर मेडल पाने...

आखिरी बाजी हार कर भी छा गए रवि दहिया, ओलंपिक में सिल्वर मेडल पाने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने

रेसलर रवि दहिया के अंतिम मैच में हारने के बावजूद भारत के लिए ये गौरवान्वित क्षण है। 2012 के बाद पहली बार है कि कोई अकेला पुरुष भारत के लिए सिल्वर लेकर आया हो। इससे पहले सुशील कुमार थे। उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीता था।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रेसलर रवि दहिया ने भारत को सिल्वर मैडल दिलाया है। मैच शुरू होने से पहले गोल्ड की उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय पहलवान पर रूसी पहलवान जावुर युगुऐव भारी पड़ गए और दहिया को 4-7 से हार का सामना करना पड़ा।

रेसलर रवि दहिया के अंतिम मैच में हारने के बावजूद भारत के लिए ये गौरवान्वित क्षण है। 2012 के बाद पहली बार है कि कोई अकेला पुरुष भारत के लिए सिल्वर लेकर आया हो। इससे पहले सुशील कुमार थे। उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीता था और बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए कास्य पदक लेकर आए थे। रवि दहिया की मेहनत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में 2 दूसरा रजत पदक दिया जबकि कुल मिलाकर अब तक भारत के खाते में पाँच पदक आ चुके हैं।

कुश्ती के फाइनल मैच के बाद पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने लिखा, “रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं। उनकी जी जान लगाने की भावना और मेहनत उत्कृष्ट है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।”

उल्लेखनीय है कि रवि दहिया ने 4 अगस्त को सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को मात दी थी। इसी के साथ ओलंपिक्स में कुश्ती के फाइनल में पहुँचने वाले दहिया दूसरे भारतीय बने थे। इससे पहले यहाँ तक सुशील कुमार पहुँचे थे। उससे पूर्व उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था

आज के मैच की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि रवि और युगुऐव दोनों शानदार फॉर्म में थे। ये पहली बार नहीं था कि दोनों के बीच मुकाबला हुआ हो। इससे पहले 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था। उस समय रूसी के रेसलर ने भारत के पहलवान को 6-4 से हराया था। उस चैंपियनशिप में रवि को ब्रॉन्ज हासिल हुआ था। इसके बाद वह 2020 और 2021 में एशियन चैंपियनशिप के दौरान भारत को गोल्ड दिलवा चुके हैं। 2018 में उन्होंने अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

दीपर पुनिया और विनेश फोगाट हारे

मालूम हो कि एक ओर जहाँ रवि दहिया की हार के बाद भी भारत में सिल्वर पदक आने की खुशी है। वहीं पहलवान दीपक पुनिया के पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा में हार के बाद एक पदक हाथ से जाने की निराशा भी है। इसके अलावा महिला कुश्ती में भी भारत को बड़ा झटका मिला है। भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से हराया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग़रीबी का सफाया, आतंक पर प्रहार, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, किसानों की समृद्धि, युवाओं को अवसर… कर्नाटक में PM मोदी ने बताया क्यों 400 पार,...

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने भाजपा का काम देखा है, पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकताएँ हैं - विकास, ग़रीब कल्याण और सामर्थ्यवान भारत।

बिहार में NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा, चाचा पर भारी पड़ा भतीजा: माँझी-कुशवाहा को एक-एक सीट, जानिए किस पार्टी के हिस्से में...

लोजपा (रामविलास) के हिस्से में जो सीटें गई हैं, वो हैं - हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई और खगड़िया। गया से HAM तो करकट से RLJP ताल ठोकेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe