सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका के आधार पर चुनाव आयोग से रमजान के दौरान मतदान का समय सुबह 5 बजे करने की माँग पर विचार करने के लिए कहा है। इस याचिका में मतदान का समय सुबह 7 बजे की बजाए 5 बजे करने की बात कही गई है।
हालाँकि, कोर्ट ने इस मामले पर चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं माँगा है। खबरों की मानें तो कोर्ट ने आयोग से सिर्फ़ यह जानने की कोशिश की है कि वे इस प्रकार की माँग पर गौर कर सकते हैं या नहीं?
New video by Aaj Tak: रमजान में जल्द चुनाव कराने का मामला चुनाव आयोग पहुंचा https://t.co/YsMDJ80aI1 pic.twitter.com/8XuvTUcxiH
— Nitish Shekhawat (@nitishshekhawa1) May 2, 2019
उल्लेखनीय है कि चुनाव शुरू हो जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय तब तक चुनाव आयोग के काम में दखल नहीं दे सकता है, जब तक कोई बड़ी चूक या किसी नियम का उल्लंघन न हुआ हो। इसलिए, पूरा मामला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह इस पर क्या फैसला करेगा।
बता दें कि रमजान 5 मई से शुरू हो रहे हैं। जिसके बाद तीन चरणों में 6, 12, 19 तारीख़ को चुनाव होने हैं। ऐसे में बढ़ती हुई चुनावी गर्मी देख कर कुछ लोगों ने यह याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट नें चुनाव आयोग से कहा है कि वह रमजान को देखते हुए चुनाव के बाकी बचे चरणों की वोटिंग 7 बजे की जगह 5 बजे से कराए जाने की विभिन्न संगठनों की मांग पर विचार करे।
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) May 2, 2019
और भारत एक सेक्युलर देश है।