Saturday, November 9, 2024
Homeविविध विषयअन्यसवाल: कोई जावेद अख्तर से पूछे इस्लाम में नंगापन... उर्फी का जवाब: न इस्लाम...

सवाल: कोई जावेद अख्तर से पूछे इस्लाम में नंगापन… उर्फी का जवाब: न इस्लाम से लेना-देना, न जावेद से

निदा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “कोई जावेद अख्तर से पूछो न इस्लाम में नंगेपन की अनुमति है कि नहीं…।” इसी ट्वीट के जवाब में उर्फी ने उसे क्रम में बताया कि कैसे उनका न जावेद अख्तर से लेना-देना है और न ही इस्लाम से।

बिग बॉस ओटीटी में आकर मशहूर हुईं उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। अभी हाल में उन्होंने बिकनी में एक फोटोशूट कराया था जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी प्रतिक्रिया दी। इसी क्रम में एक निदा नाम की यूजर ने उनकी तस्वीर को इस्लाम और जावेद अख्तर से जोड़ा, जिस पर एक्ट्रेस ने नाराज होकर करारा जवाब दिया।

दरअसल निदा ने लिखा था, “कोई जावेद अख्तर से पूछो न इस्लाम में नंगेपन की अनुमति है कि नहीं…।” इसी ट्वीट के जवाब में उर्फी ने उसे क्रम में बताया कि कैसे उनका न जावेद अख्तर से लेना-देना है और न ही इस्लाम से। उन्होंने लिखा, 

“अ- मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूँ। ब- मेरी च्वाइस मेरी अपनी हैं, मेरे दादा की इच्छाओं पर नहीं, चाहे वो जो भी हों। स- इस्लाम में तो सोशल मीडिया पर भी होना अलाउ नहीं है, तो प्लीज अपनी आईडी फौरन डिलीट करो। ड- मैं इस्लाम फॉलो नहीं करती, लेकिन तुम करती हो।”

बता दें कि अपनी फैशन चॉइस के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने हाल के इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मुस्लिम रूढ़िवादी परिवार में अपनी पसंद का कुछ भी करने की अनुमति नहीं थी। लिहाजा आजादी के लिए वे घर से भाग गईं। उर्फी जावेद ने ई-टाइम्स से बातचीत में कई राज से पर्दा भी उठाया था। इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पहले दिन की शूटिंग के बाद जब उन्हें अश्लील दृश्य करने के लिए मजबूर किया गया, तो उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आए थे। उर्फी ने अगले दिन शूटिंग पर जाने से इनकार कर दिया तो निर्माता ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी और उनसे 40 लाख रुपए की माँग की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -