भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है। राज्य में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस परिवार के चार सदस्य पिछले दिनों हज कर लौटे थे। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 124 हो गई है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। उन लोगों को चिह्नित कर आइसोलेट किया जा रहा है, जो लोग किसी न किसी तरह से इन लोगों के संपर्क में आए।
कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत हो गई है। यहां अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं, कुल 124 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इधर कर्नाटक में भी दूसरी मौत हो गई है।#StayAwareStaySafe #FridayThoughts #coronavirus pic.twitter.com/QokZUe43y1
— Tarksangat (@tarksangat) March 27, 2020
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सांगली जिले के इस्लामपुर गॉंव के रहने वाले एक ही परिवार के 12 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बीते दिनों इस परिवार के हज से लौटे 4 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया था। जब 23 मार्च को इनकी रिपोर्ट आई तो सभी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद परिवार के 5 अन्य सदस्यों का भी टेस्ट किया गया। वे सभी भी कोरोना पॉजीटिव निकले। फिर मेडिकल टीम ने परिवार के शेष 3 अन्य लोगों को टेस्ट के लिए बुलाया। जाँच में ये तीनों भी पॉजिटिव पाए गए।
अब इस गाँव के साथ पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है और मेडिकल टीम पूरे गाँव मे घूम-घूम कर लोगों से सैंपल ले रही है। डॉक्टरों की टीम ने 23 लोगों के सैंपल लिए हैं। इन सभी लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है। डॉक्टरों को इस बात का डर है कि कोरोना की ये कड़ी काफी लंबी भी हो सकती है। साथ ही डॉक्टरों ने परिवार के साथ कई सारे करीबी रिश्तेदारों को भी आइसोलेट कर दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई के अस्पतालों से मंगलवार को 12 लोगों को सफलतापूर्वक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।