उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार (मई 16, 2020) तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) हादसे पर कानपुर रेंज के कमिश्नर और आईजी से रिपोर्ट तलब की है।
हादसे के शिकार मजदूर लॉकडाउन के बीच एक ट्रक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। औरैया के पास उनकी ट्रक की टक्कर एक अन्य ट्रक से हो गई।
Chief Minister has also directed that all the injured be provided medical care immediately and the Commissioner and IG Kanpur to visit the site and give the report on the cause of the accident immediately: Uttar Pradesh Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi (2/2) https://t.co/IB31zYNAq4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए जान गँवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
Auraiya: Mohit Agarwal, Inspector General (IG), Kanpur inspects the spot of accident in which 24 labourers were killed, after two trucks collided with each other. Chief Minister Yogi Adityanath has directed IG Kanpur to submit a report on the cause of the accident immediately. pic.twitter.com/Dl8apzzNdU
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नर और कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने का कि जो लोग भी इसके जिम्मेदार पाए जाएँगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2020
पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने,घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ”जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पीड़ितों को हरसंभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जाँच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।”
The incident took place at around 3:30 am. 23 people have died and around 15-20 have suffered injuries. Most of them are Bihar, Jharkhand and West Bengal: Abhishek Singh, DM Auraiya pic.twitter.com/fLpnPTAYmD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
इस घटना को लेकर औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। 24 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 15-20 लोगों को चोटें आई हैं। उनमें से अधिकांश बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं।
24 people were brought dead, 22 have been admitted & 15 who were critically injured have been referred to Saifai PGI. They were going to Bihar & Jharkhand from Rajasthan: Archana Srivastava, Chief Medical Officer (CMO) Auraiya https://t.co/YKsoS6Jit6 pic.twitter.com/W9FZKYvjHl
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
औरैया की चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर हैं। उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है। ये सभी राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मजदूरों के पलायन को लेकर दी गई हिदायत के महज 12 घंटे बाद ही ये हादसा हो गया। शुक्रवार (मई 15, 2020) को ही मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी मजदूर पैदल या असुरक्षित तरीके से यात्रा न करें।
I appeal to all migrant workers to not walk or travel on their own. Inform our nodal officers, they will help&provide you transport for free. All officials have been directed to take migrant workers entering the state to quarantine centers&be provided comfort: Chief Minister pic.twitter.com/ZaYOSQ7L5v
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2020
इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही सीएम ने ये भी कहा था कि ट्रकों में भरकर मजदूरों को ले जाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले थे।
वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक ऐसे ही सड़क हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी ट्रेन ट्रैक पर सो जाने की वजह से 17 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई थी।