Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजउत्तर प्रदेश: शामली में लॉकडाउन का उल्लंघन कर 'निकाह का मुद्दा' सुलझाने के लिए...

उत्तर प्रदेश: शामली में लॉकडाउन का उल्लंघन कर ‘निकाह का मुद्दा’ सुलझाने के लिए बुलाई पंचायत, 28 गिरफ्तार

आरोपित जलालाबाद शहर का रहने वाला है। कथित तौर पर खुर्शीद कुरैशी द्वारा अपने बेटे जावेद के निकाह को रद्द कर दिए जाने के बाद वो क्रोधित था। खुर्शीद कुरैशी के बेटे जावेद की शादी 22 अप्रैल को पड़ोसी गाँव में होने वाली थी कि.....

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लॉकडाउन का उल्लंधन कर पंचायत में हिस्सा लेने के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये पंचायत इसलिए बुलाई गई थी, ताकि गाँव के एक शख्स को लेकर यह तय किया जा सके कि उसका बहिष्कार किया जाए या नहीं।

जानकारी के मुताबिक आरोपित जलालाबाद शहर का रहने वाला है। कथित तौर पर खुर्शीद कुरैशी द्वारा अपने बेटे जावेद के निकाह को रद्द कर दिए जाने के बाद वो क्रोधित था। खुर्शीद कुरैशी के बेटे जावेद की शादी 22 अप्रैल को पड़ोसी गाँव में होने वाली थी।

आरोपित ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए आरोप लगाया कि कुरैशी ने बिना उसे सूचना दिए जान-बूझकर अपने बेटे की निकाह रद्द करवाकर किसी और परिवार में उसकी शादी तय कर दी।

हालाँकि, शामली के कुरैशी के परिवार ने कहा कि पुलिस ने उन्हें समारोह के लिए अनुमति नहीं दी, जबकि पुलिस ने दावा किया कि उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया था।

डीएसपी अमित सक्सेना ने इस बाबत कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कई लोगों को विवाह विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई सामुदायिक पंचायत में भाग लेते देखा गया था। इस सभा में अचानक से अपने बेटे जावेद का विवाह कैंसिल कर देने की वजह से खुर्शीद कुरैशी के खिलाफ फैसला सुनाया गया।

लॉकडाउन के उल्लंघन में 28 गिरफ्तार

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान गाँव के कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर एक जगह पर इकट्ठे हुए थे। इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है और 28 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। मगर कुछ लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं। पिछले दिनों केरल के कासरगोड जिले के एक मस्जिद में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके नमाज अता करवाने वाले इमाम और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बिहार के गया जिले में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर खुली दुकानों को बंद करवाने जब पुलिस की टीम पहुँची तो स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एसआइ ददन प्रसाद व एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत छह हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद तत्काल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते दस नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी छह आरोपितों को जेल भेज दिया। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe