Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाज44 कंपनियाँ, ₹8000 करोड़ का निवेश, 70000 युवाओं को नौकरी: ग्रेटर नोएडा में CM...

44 कंपनियाँ, ₹8000 करोड़ का निवेश, 70000 युवाओं को नौकरी: ग्रेटर नोएडा में CM योगी ऐसे बहाएँगे विकास की धारा, समारोह में आएँगे प्रधानमंत्री

नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने सरकार को 51 परियोजनाओं की सूची भेजी है, जो उन पर अंतिम फैसला करेगी और हमें एक दो दिनों में अंतिम सूची भेज देगी।"

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में तीसरे निवेश कार्यक्रम के लिए कमर कस ली है। इसके लिए 3 जून, 2022 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा की 44 कंपनियाँ शामिल होंगी। ये कंपनियाँ ग्रेटर नोएडा में करीब 8000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगी। इससे करीब 70,000 युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में होना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाली कंपनियों और सरकार के बीच एमओयू साइन किए जाएँगें। अधिकारियों ने कहा कि समारोह के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली करीब 2,000 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

कौन-कौन सी कंपनियाँ होगीं शामिल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACO दीप चंद्र ने कहा कि इस अभियान में ग्रेटर नोएडा की 44 कंपनियाँ भाग ले रही हैं। इसमें यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शारदा हॉस्पिटल का ट्रॉमा सेंटर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, लुलु ग्रुप का फूड प्रोसेसिंग पार्क, अग्रणी रोबोटिक्स निर्माता एडवरब टेक्नोलॉजी जैसी जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा कोरिया और कई अन्य देशों की कंपनियों के लिए औद्योगिक निवेश का गढ़ बन गया है। Samkwang India Limited, Stereon India Limited, Dream-Tech Electronics, Allentech India Limited जैसी विदेशी कंपनियाँ भारी निवेश कर रही हैं।

नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टीओआई को बताया, “हमने सरकार को 51 परियोजनाओं की सूची भेजी है, जो उन पर अंतिम फैसला करेगी और हमें एक दो दिनों में अंतिम सूची भेज देगी।” इस लिस्ट में अडानी (2,500 करोड़ रुपए), माइक्रोसॉफ्ट (1,000 करोड़ रुपए), टीसीएस (2,300 करोड़ रुपए), पेटीएम (300 करोड़ रुपए) जैसी बड़ी निवेशक कंपनियों के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2018 और 2019 में इस तरह के समारोह आयोजित किए गए थे। उनमें क्रमशः 61,700 करोड़ रुपए और 67,000 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश की घोषणा की गई थी। 2019 में आयोजित दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में अकेले नोएडा के लिए करीब 10,000 करोड़ रुपए के समझौंतों पर हस्ताक्षर हुए थे। ये के निवेश समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe