Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाजअलीगढ़: बसपा नेता मोहम्मद जाहिद के बेटे के निकाह में नाचीं बार बालाएँ, हॉटस्पॉट...

अलीगढ़: बसपा नेता मोहम्मद जाहिद के बेटे के निकाह में नाचीं बार बालाएँ, हॉटस्पॉट में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियॉं

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी है और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। लोग स्टेज के पास आकर बार बालाओं के ऊपर पैसे भी लुटा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बसपा नेता व हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जाहिद के बेटे के निकाह में सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन का जमकर मखौल उड़ाया। निकाह में बार बालाओं को डांस हुआ। घटना मंगलवार (मई 26, 2020) की है।

कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जाहिद व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक घटना सासनी गेट के सराय सुल्तानी मोहल्ले की है, जहाँ पर अधिकतम कोरोना संक्रमितों के मिलने की वजह से 100% लॉकडाउन है। इसके बावजूद बसपा नेता ने ये कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान न तो किसी ने मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी है और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। लोग स्टेज के पास आकर बार बालाओं के ऊपर पैसे भी लुटा रहे हैं। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि अलीगढ़ के तीन थाना क्षेत्र- सदर कोतवाली, सासनी गेट और देहली गेट थाना क्षेत्र में 100 फीसदी लॉकडाउन किया गया है। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है, मगर लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पिछले दिनों भी सासनी गेट में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहाँ एक व्यापारी ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई और गाना-बजाना तक हुआ। बीच सड़क पर भीड़ जमाकर हुए इस जश्र का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने व्यापारी व उनके अज्ञात परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -