सरकार ने ट्रेनों के बाद अब सारी फ्लाइट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है। नए आदेश के मुताबिक़, सभी कमर्शियल उड़ान मंगलवार (मार्च 24, 2020) की आधी रात के बाद से बंद हो जाएँगे। हालाँकि, कार्गो फ्लाइट्स के लिए ये पाबन्दी लागू नहीं होगी। बता दें कि रेलवे ने सारी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन पर पहले ही रोक लगा दी है। केवल सामान ढोने वाले ट्रेनें ही चल रही हैं, जिन्हें गुड्स ट्रैन कहा जाता है। अब फ्लाइट सेवाओं पर भी पाबन्दी लगा दी गई है।
बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की चर्चा के बीच लोग पैनिक होकर शहर छोड़ने लगे थे और अपने घर की ओर भागने लगे थे। दिल्ली और महारष्ट्र जैसे राज्यों से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई थी। कई लोगों ने तो फ्लाइट से जाना उचित समझा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील कर चुके हैं कि लोग पैनिक न हों और जो जहाँ है, वहीं रहने का प्रयास करें। अब लॉकडाउन के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना मुश्किल होगा।
#BREAKING | Operations of domestic scheduled commercial airlines shall cease with effect from midnight on March 24. The restrictions shall not apply to cargo flights. (ANI) | Track LIVE Updates on the #CoronavirusPandemic here – https://t.co/VZJcenqI33 pic.twitter.com/ZggzAvr1UN
— Economic Times (@EconomicTimes) March 23, 2020
विभिन्न सरकारों ने ये भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान राशन की दुकानें खुली रहेंगी और मेडिकल सेवाओं पर कोई रोक नहीं लगेगी, इसीलिए पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है। फ्लाइट सेवाओं को बंद करने का फ़ैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र लिया गया है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों को पहले से ही 14 दिन क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया गया था। पीएम मोदी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी है।