असम के होजाई जिले स्थित एक कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर से मारपीट के मामले में पुलिस ने 29 जून 2021 को चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें तीन नाबालिगों समेत 36 लोगों को आरोपित बनाया गया है। असम पुलिस के स्पेशल डीजी जीपी सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने इसके लिए होजाई जिले के पुलिस अधीक्षक बरुन पुरकायस्थ और जाँच अधिकारी रोजी तालुकदार की तारीफ भी की ही। डीजी ने ट्वीट में कहा है, “होजाई के उदाली में डॉक्टर पर हमले के मामले में पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वाले 3 बच्चों सहित 36 आरोपितों के खिलाफ केवल 29 दिनों में चार्जशीट दाखिल की है।”
Well done entire @Hojai_Police team led ably by the young SP Sri Barun Purkayastha. Special mention for the Investigation Officer DSP Ms Rosy Talukdar. Grateful for contribution by @AssamCid team.
— GP Singh (@gpsinghassam) June 29, 2021
मध्य असम के होजई जिले के उदाली कोविड केयर सेंटर में 1 जून 2021 को एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टर सेजु कुमार सेनापति के साथ भीड़ ने मारपीट की थी। इस हमले में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें भी सर्जरी की जरूरत पड़ी थी। उस दौरान घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद जैनलुद्दीन, रेहनुद्दीन, सईदुल आलम, रहीमुद्दीन, राजुल इस्लाम, तैयबर रहमान और साहिल इस्लाम शामिल थे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बदमाशों का समूह अस्पताल के भीतर घुस कर डॉक्टर के कपड़े उतार कर उन्हें घसीट-घसीट कर पीट रहा था। लात-घूसों से डॉक्टर की पिटाई की गई थी। उनमें से एक अपने हाथ में बर्तन लेकर ताबड़तोड़ वार कर रहा था।