मध्य प्रदेश के भिंड जिले का लहार कस्बा चर्चा में है। चर्चा का कारण है डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा। ये घटना लहार कसबके में स्थित एक दलित की बस्ती है। वहाँ पर सरकारी जमीन स्थित है, जहाँ रातों रात बाबा साहेब की मूर्ति किसी ने लगा दी। सुबह हुई तो किसी ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की। जब एसडीएम ने मूर्ति को हटवाने की कोशिश की तो लोगों ने उन्हें जिंदा जला डालने की कोशिश की।
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पत्थर और गोबर फेंके। मामला यहीं नहीं रुकता, बल्कि बाबा साहेब की मूर्ति हटाने की कोशिश से ये लोग इतने अधिक आक्रोशित थे कि इन्होंने अपनी ही झोपड़ियों में आग लगा दी। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। , हालाँकि एसडीएम विवेक केवी ने काफी देर तक लोगों को समझाने की कोशिश की तब जाकर लोगों को शांत किया जा सका।
ग्वालियर: लहार के वार्ड 14 में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान SDM को जिंदा जलाने की कोशिश की गई और झोपड़ी में आग लगा दी गई। #ViralVideo #Ambedkar #Lahar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oAF5zbXu2q
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2022
एसडीएम ने लोगों को बताया कि प्रशासन बाबा साहेब की मूर्ति के खिलाफ नहीं है। दरअसल वो मूर्ति सरकारी जमीन पर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी तरीके से मूर्ति को स्थापित किया जा सकता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिशें कर रहे हैं और आसपास झोपड़ियाँ धू-धू कर जल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गलत तरीके से अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर लहार तहसील के वार्ड क्रमांक 14 के कृष्णा पत्नी स्व सीताराम राठौर ने एसडीएम प्रशिक्षु आइएएस विवेक केवी से शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी है। मूर्ति हटाने की कहने पर लोग उससे मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।