Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजतीन तलाक देकर शौहर बनाता था हलाला का दबाव, नसरीन ने हिंदू बन 'राहुल'...

तीन तलाक देकर शौहर बनाता था हलाला का दबाव, नसरीन ने हिंदू बन ‘राहुल’ से की शादी, बोली- मैं देवी-देवताओं की शरण में जाना चाहती हूँ

नसरीन से नेहा बनी महिला तीन बच्चों की माँ है। उसे उसका पहला शौहर बहुत मारता-पीटता था। उस पर इल्जाम लगाता था। कुछ समय पहले उसे तीन तलाक देकर हलाला का दबाव बनाया जाने लगा। शौहर के अत्याचारों से तंग आकर वो अलग रहने लगी और कुछ समय बाद अपने दोस्त राहुल से शादी कर ली।

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कर हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। नसरीन ने धर्मांतरण के बाद अपना नाम नेहा रख लिया है। शादी के बाद उसने अपने परिवार वालों से जान का खतरा जताया है। नेहा पति राहुल के साथ सोमवार (15 मई 2023) को एसएसपी दफ्तर पहुँची और दोनों की सुरक्षा की गुहार लगाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला भमोरा थाना क्षेत्र का है। नेहा उर्फ नसरीन सिहौलिया दिगोई की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि भले ही उनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ हो, लेकिन उनकी हिंदू धर्म में आस्था रही है। वह हिंदू देवी-देवताओं के प्रति श्रद्धा रखती हैं और उनकी शरण में जाना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया। नेहा ने कहा कि वह राहुल से शादी करके बहुत खुश हैं और उसके साथ हँसी-खुशी रहना चाहती हैं। राहुल भी नेहा से शादी करके बेहद खुश है।

नेहा के मुताबिक, उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है। उस पर किसी का दबाव नहीं था। उसके परिजनों के संबंध कुख्यात अपराधियों से हैं, जिससे उसकी और राहुल की जान को खतरा है। नवदंपती ने एसएसपी को लिखे पत्र में बताया कि उनकी शादी से उसके (नेहा) परिवार वाले बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने सुरक्षा देने की माँग की है।

नेहा ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व शौहर शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। उसके चरित्र पर शक करता था। महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन उसके पूर्व शौहर ने इन्हें अपने बच्चे मानने से मना कर दिया और कहा, “कहीं भी जाएगी, मुँह काला करवाकर आएगी और कह देगी ये मेरे बच्चे हैं। ये मेरे नहीं तेरे यार के बच्चे हैं।” उसने उसे तीन त​लाक देकर घर से बाहर निकाल दिया और अब उस पर हलाला का दबाव बना रहा था। इसके बाद नसरीन उससे परेशान होकर अपने मायके चली गई।

एक साल पहले दिल्ली में काम के दौरान उसकी मुलाकात राहुल नाम के शख्स से हुई। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान राहुल और नसरीन में नजदीकियाँ बढ़ीं और 4 से 5 दिन पहले ही दोनों ने ​शादी कर ली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -