Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजजिस नीलम देवी को शकील ने मार डाला, उनकी बेटी पूछ रही- स्कूल कैसे...

जिस नीलम देवी को शकील ने मार डाला, उनकी बेटी पूछ रही- स्कूल कैसे जाऊँगी, वो मुझे भी मार डालेगा: पुलिस की कर्ज वाली थ्योरी को भी नकारा

नीलम देवी की बेटी ने खुद को अविवाहित बताते हुए कर्ज की थ्योरी को खारिज कर दिया है। बिहार पुलिस का कहना है कि नीलम ने बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था। लेन-देन के विवाद में हत्या हुई।

बिहार के भागलपुर में जिस नीलम देवी को कान, नाक और स्तन काट शकील मियां ने मार डाला था, उनकी बेटी दहशत में है। उसे अपनी हत्या की आशंका है। वह पूछ रही है कि स्कूल कैसे जाएगी। पीड़ित परिवार ने हत्यारों के लिए फाँसी की माँग की है। इस मामले में 6 दिसंबर 2022 को शकील सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

दैनिक जागरण के मुताबिक मृतका के घर पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। सुरक्षा के बावजूद नीलम की बेटी ने खुद को डरा हुआ बताते हुए अपनी हत्या की शंका जताई है। मृतका की बेटी ने बताया कि जिस झाड़ीदार रास्ते से वह स्कूल जाती है, वहाँ शकील के कई रिश्तेदारों के घर हैं।

पुलिस के दावे झूठे

पुलिस ने अपने बयान में मृतका नीलम द्वारा शकील से अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेने की जानकारी दी है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक खुद नीलम की बेटी ने इसका खंडन करते हुए बताया है कि वह अविवाहित है और उसकी शादी की फिलहाल कहीं बात नहीं चल रही है। नीलम की बेटी ने पुलिस से ही सवाल किया कि वो कर्ज के समझौते के कागज क्यों नहीं दिखाती। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगते हुए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलते हुए शकील को 1 माह में फाँसी पर चढ़ाने की माँग की है।

दुकान पर बेवजह बैठा रहता था शकील

मृतका नीलम के बेटे चंदन ने बताया कि उनका परिवार शकील से पहले से परिचित था, क्योंकि शकील उनकी माँ की दुकान पर आ कर बेवजह घंटों तक बैठा रहता था। चंदन ने आगे बताया कि 1 साल पहले शकील को उसके पिता अशोक यादव ने चले जाने को कहा था तब से वो नहीं आया था। मृतका के भाई कैलाश यादव ने शकील को आपराधिक छवि वाला बताते हुए कहा कि वो पहले से कई महिलाओं से छेड़खानी करता रहा है। कैलाश ने मृतका के परिजनों के लिए सुरक्षा की माँग भी की।

प्रयास न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर घटना के चश्मदीदों ने शकील की करतूत की जानकारी दी। मृतका के भाई कैलाश ने बताया कि पहला वार नीलम पर पीछे से किया गया था और अगला वार सिर पर हुआ था। इसके बाद पीड़िता के स्तनों और हाथों को भी काट दिया गया था। घटनास्थल पर फूटी हुई चूड़ियाँ भी दिख रहीं थी। फल, चादर और चप्पल वहीं छूट गए थे। महिला की चीख पर सबसे पहले आस-पास के भट्ठे पर काम करने वाले दौड़े थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अयोध्या में बनेगा मंदिरों का म्यूजियम, ₹750 करोड़ होगा खर्च: टाटा संस ने ली निर्माण की जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लगाई मुहर

टाटा संस ने कहा है कि वह CSR फंड से 650 करोड़ रुपए खर्च कर टेंपल म्‍यूजियम बनाएँगे। साथ ही आसपास इंफ्रा पर 100 करोड़ खर्च करेंगे।

पश्चिम से बन-ठन कर आई रोगग्रस्त वेश्या की हो रही पूजा… आपातकाल के खिलाफ आत्मदाह करने वाले प्रभाकर शर्मा, पत्र में लिखा था –...

जानिए कौन थे सर्वोदय कार्यकर्ता प्रभाकर शर्मा, जिन्होंने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में आत्मदाह कर लिया था। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर पशुबल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसे शासन में ज़िंदा रहने की बजाए वो कीड़ा-मकोड़ा बन कर मल-मूत्र में रेंगना पसंद करेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -