Sunday, May 12, 2024
Homeदेश-समाजहाथ जोड़ता रहा पुलिसवाला, भीड़ छुड़ा ले गई मोस्ट वांटेड करीम को: बिहार के...

हाथ जोड़ता रहा पुलिसवाला, भीड़ छुड़ा ले गई मोस्ट वांटेड करीम को: बिहार के जहानाबाद की घटना, टीम पर भी हमला

बिहार के जहानाबाद में 50 हजार के ईनामी मोस्ट वॉन्टेड श्याम करीम को पुलिस की गिरफ्त से भीड़ छुड़ा कर ले गई। उसके खिलाफ डकैती और लूट सहित कई अन्य केस दर्ज हैं। बीते कई साल से वो फरार चल रहा था। करीम के खिलाफ डकैती और लूट सहित कई अन्य केस दर्ज हैं।

बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहानाबाद में पुलिस वाला भीड़ के आगे हाथ जोड़ता दिखा कि उसे एक मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ लेने दिया जाए। लेकिन, भीड़ ने एक नहीं सुनी और अपराधी मौका देख वहाँ से फरार हो गया।

यह घटना शहर के फिदा हुसैन रोड पर शनिवार (6 जनवरी, 2024) की शाम हुई। यहाँ डीआईयू पुलिसवालों की टीम एक मोस्ट वॉन्टेड आरोपित श्याम करीम को गिरफ्तार करने पहुँची थी। करीम के खिलाफ डकैती और लूट सहित कई अन्य केस दर्ज हैं।

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, वो बीते कई साल से फरार चल रहा था। टीम ने सादे लिबास में पहुँच वांछित यानी वॉन्टेड आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान वहाँ भीड़ उसके बचाव में उतर आई। भीड़ ने पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की ही नहीं बल्कि हाथापाई कर उस वॉन्टेड को छुड़ा ले गई।

शहर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर निखिल कुमार के मुताबिक, सिविल लाइन थाना के नगमतिया रोड के रहने वाले श्याम करीम की आपराधिक केस में डीआईयू को तलाश थी। उसके सिर पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।

उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल टावर लोकेशन में उसकी मौजूदगी जहानाबाद शहर के फिदा हुसैन रोड पर मिली थी। सूचना मिली थी कि वो वहाँ अपने रिश्तेदार के यहाँ कार्यक्रम में शामिल होने आया था।

इंस्पेक्टर निखिल कुमार के मुताबिक, उसे पकड़ने के लिए डीआईयू पुलिस वहाँ सादे लिबास में पहुँची थी। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस भी इस टीम के पीछे गई थी, लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने वहाँ डीआईयू टीम पर हमला बोल दिया। उनके हथियारों को झिड़क दिया। हाथापाई हुई और सारे हंगामे का फायदा उठा वांटेड वहाँ से फरार हो गया।

उन्होंने आगे बताया कि इतने में वहाँ शहर थाना पुलिस पहुँची और हालात पर काबू पा लिया। इस केस में तहकीकात कर एक शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी कॉन्ग्रेस को, पहले ही हार मान चुका है INDI गठबंधन’: झारखंड के चतरा में गरजे PM...

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।'

बेटे समेत फरार हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान? 25 की संख्या में घर पर पहुँची यूपी पुलिस तो गेट पर लगा मिला ताला, पेट्रोल...

अनस और कार में बैठे उसके साथियों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद खुद विधायक अमानतुल्लाह खान वहाँ पहुँचे और उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -