मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फँसे बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गुरुवार (28 अक्टूबर 2021) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। 3 दिन चले जिरह के बाद जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की। कोर्ट से डिटेल्ड ऑर्डर कल मिलेगा तब तक तीनों को आर्थर जेल में रहना होगा। कल शाम या परसों तक रिहाई होने की उम्मीद है।
आजबॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीले सुनकर आर्यन खान,मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को जमानत दी है। कल विस्तृत आदेश मिलेगा। मुझे उम्मीद है तीनों कल या शनिवार को जेल से बाहर आ जाएंगे: आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी pic.twitter.com/wypnVzh9Od
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2021
जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे बाम्बे हाईकोर्ट में मौजूद रहे। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कल (शुक्रवार) या परसों (शनिवार) तक आर्यन खान जेल से बाहर आ जाएँगे। वहीं ASG अनिल सिंह ने बेल के विरोध में आज तगड़ी दलीलें दीं।
They (Aryan Khan, Arbaz Merchant & Munmum Dhamecha) will come of the jail after the order is released from the court… For me, it is a regular case – to win some, to lose some. I am happy that he (Khan) has got bail: Former AG Mukul Rohatgi, who represented Khan in Bombay HC pic.twitter.com/UorRf4qmx0
— ANI (@ANI) October 28, 2021
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन को जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा था कि वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। ASG अनिल सिंह ने आज कोर्ट में कहा, “आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट नियमित रूप से ड्रग्स लेते हैं। यह भी सामने आया है कि बल्क क्वॉन्टिटी में हार्ड ड्रग्स खरीदी गईं। वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी है। अचित ड्रग पेडलर है। उसे क्रूज से गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Drugs on cruise ship case | ASG Anil Singh tells Bombay HC, “Aryan Khan was aware that Arbaaz was in possession. Charas was for smoking and it was for the consumption of both though it was with Arbaaz physically.”
— ANI (@ANI) October 28, 2021
उन्होंने यह भी कहा, “आर्यन और अरबाज बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में ट्रैवल किया और एक ही रूम में रुकने वाले थे। अगर दो लोग साथ थे। उनमें से एक को पता है कि दूसरे के पास ड्रग्स है और वह लेता है तो पहला पर्सन ‘कॉन्शियस पजेशन’ में है।” उन्होंने जज के सामने आर्यन के चैट्स भी रखे।
Drugs on cruise ship case | ASG Anil Singh representing NCB says Arbaaz is Aryan Khan’s childhood friend. Even if you are not in possession (of drugs) but you are part of the conspiracy, then you will be punishable under same section of the law
— ANI (@ANI) October 28, 2021
बता दें कि शाहरुख खान और उनके फैंस को 25 दिन बाद राहतभरी खबर मिली है। आर्यन खान 7 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।