Friday, May 17, 2024
Homeदेश-समाजबिहार की मास्टर बहाली में नया पेंच: अब बीएड वाले नहीं बन पाएँगे प्राइमरी...

बिहार की मास्टर बहाली में नया पेंच: अब बीएड वाले नहीं बन पाएँगे प्राइमरी टीचर, 3.90 लाख लोगों का रिजल्ट भी फँसा

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पिछले दिनों कहा था कि कक्षा 9 से 12 तक के कई विषयों की रिक्तियों की तुलना में आवेदकों की संख्या कम है। आयोग निर्धारित रिक्ति के 75 प्रतिशत तक रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। इसका रिजल्ट 25 सितंबर 2023 तक जारी होने की उम्मीद है।

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के मामले में राज्य सरकार ने एक नया फैसला लिया है। अब राज्य के B.Ed. डिग्रीधारी प्राइमरी टीचर नहीं बन पाएँगे। मंगलवार (12 सितंबर 2023) को BPSC और शिक्षा विभाग के बीच हुई बैठक के बाद शिक्षक की परीक्षा देेने वाले 3.90 लाख बी.एड. पास उम्मीदवारों के रिजल्ट को रोक दिया गया है। सिर्फ D.El.Ed. डिग्रीधारी उम्मीदवारों की रिजल्ट जारी की जाएगी।

बताते चलें कि बिहार में 1,70,461 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इसके लिए भर्ती निकाली थी। इसके बाद 24 से 26 अगस्त 2023 तक इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब आवेदक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहली कक्षा से पाँचवीं कक्षा तक के प्राइमरी टीचरों की भर्ती में 3.90 लाख बी.एड डिग्रीधारियों ने आवेदन किया था।

बिहार सरकार के निर्णय पीछे सुप्रीम कोर्ट का हाल ही में आया एक फैसला है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए बीएड (B.Ed) की योग्यता को समाप्त कर दिया था। इस फैसले के बाद बीएड डिग्रीधारी छात्र प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्य नहीं होंगे।

देश के शीर्ष न्यायालय के आदेश के अनुसार, केवल बीटीसी (BTC- Basic Training Certificate) या D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) डिग्री वाले अभ्यर्थी ही कक्षा पाँचवीं तक के स्कूलों में पढ़ाने के लिए पात्र माने जाएँगे। इस फैसले के आधार पर बिहार शिक्षक भर्ती में 14 सितंबर 2023 को सिर्फ D.El.Ed. आवेदकों का रिजल्ट जारी होगा।

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पिछले दिनों कहा था कि कक्षा 9 से 12 तक के कई विषयों की रिक्तियों की तुलना में आवेदकों की संख्या कम है। आयोग निर्धारित रिक्ति के 75 प्रतिशत तक रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। इसका रिजल्ट 25 सितंबर 2023 तक जारी होने की उम्मीद है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने रमजान में गाजा पर बंद करवाई थी बमबारी, विशेष दूत भेजा था इजरायल: इंटरव्यू में किया खुलासा, कहा- यहाँ मुझे मुस्लिमों...

पीएम मोदी ने कहा कि रमजान के महीने में गाजा पर बमबारी रुकवाने के लिए अपने 'विशेष दूत' को इजरायल भेजा था और इजरायल ने बमबारी रोकी थी।

‘साली तेरी औकात क्या है, नीच औरत, ऐसी जगह गाड़ेंगे पता तक नहीं चलेगा’: पीरियड में थीं स्वाति मालीवाल, फिर भी टांगों के बीच...

स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें बिभव कुमार ने उन्हें एक साथ 7-8 थप्पड़ मारे। जब स्वाति मालीवाल ने इसका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेला तो बिभव कुमार उन पर टूट पड़े।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -