मध्य प्रदेश के मंदसौर में 27 मई 2022 को चैतन्य सिंह बने पूर्व जफर शेख ने खुद पर फिर से मुस्लिम बनने का दबाव बनाने वाली लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में चैतन्य ने हूर बानो सैफी पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। चैतन्य ने हूर बानो के पीछे किसी और का हाथ होने की आशंका जताई है। यह शिकायत आज 24 जून 2022 को की गई है।
अपनी शिकायत में चैतन्य ने लिखा, “एक लड़की हूर बानो सैफी द्वारा मुझे विगत 25 दिनों से लगातार फोन पर इस्लाम में वापसी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुझे इस्लामी बातें बताकर डराया जा रहा है। मुझे ऐसा लगता है इस लड़की के पीछे कोई और लोग भी है जो मुझे इस्लाम में वापस लाना चाहते है। मेरे साथ भविष्य में कोई घटना भी घटित हो सकती है।”
ऑपइंडिया से बात करते हुए चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा, “मेरे साथ मेरी पत्नी रहती है। रात 11 बजे तक लड़की के फोन आते हैं। हालत ये हो गए हैं कि मुझे स्पीकर ऑन कर के अपनी पत्नी के आगे बात करना पड़ता है। ये मेरे लिए मानसिक प्रताड़ना है। SP साहब ने मेरी शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।”
SP मंदसौर IPS अनुराग सुजानिया ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया कि हमें चैतन्य से शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में धमकी नहीं बल्कि फिर से इस्लाम में आने के दबाव का जिक्र किया गया है। सभी पहलुओं पर हम जाँच कर रहे हैं। मामले पर हमारी लगातार नजर है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएँगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया था कि सनातन में आते ही उन्हें हूर बानो नाम की उनकी पूर्व सहकर्मी की तरफ से लगातार फिर से मुस्लिम बनने के लिए फोन आ रहे हैं। वो फिर से इस्लाम कबूलने के लिए मना कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी फोन आने का सिलसिला जारी है। हूर बानो उन्हें मज़हबी किताबों में लिखी बातों का हवाला दे कर डराने की कोशिश करती है। ऑपइंडिया से बात करते हुए हूर बानों ने भी चैतन्य को इस्लाम कबूलने की दावत देना स्वीकार किया था। इसी के साथ उन्होंने ऐसा चैतन्य को जहन्नुम की आग से बचाने के लिए करना बताया था।