Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजLLB छात्रा से रेप की कोशिश-दुपट्टे से गला घोंटने का प्रयास, विरोध करने पर...

LLB छात्रा से रेप की कोशिश-दुपट्टे से गला घोंटने का प्रयास, विरोध करने पर भाई को चाकू मारा: भीड़ ने सुल्तान को बाँधकर पीटा

पिटाई के बाद आरोपित सुल्तान का इलाज चल रहा है। उसे पीटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुल्तान को बिना पहचान पत्र कमरा देने का आरोप होटल के कर्मचारियों पर भी है।

उत्तर प्रदेश के बागपत में एलएलबी की एक छात्रा से रेप की कोशिश की गई। लड़की को बचाने आए उसके चचेरे भाई को चाकू मार दिया गया। इसके बाद नाराज लोगों ने आरोपित सुल्तान की बाँध कर पिटाई की। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। जिस होटल में रविवार (10 सितंबर 2023) को यह घटना हुई, वहाँ के स्टाफ पर भी बिना पहचान पत्र आरोपित को कमरा देने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बागपत कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहाँ सिसाना गाँव की रहने वाली LLB की एक छात्रा रविवार को कुछ सामान खरीदने बागपत बाजार गई थी। घर लौटने के दौरान पीड़िता बाजार के एक चौराहे पर सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी लड़की के पड़ोसी गाँव का निवासी एक मुस्लिम युवक सुल्तान वहाँ पहुँचा। आरोप है कि उसने पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बिठाया और फिर घर के बजाय स्टारलाइट नाम के गेस्ट हाउस में ले गया। यहाँ आरोपित ने छात्रा से रेप का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि छात्रा के विरोध के चलते सुल्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। इस बात से नाराज हो कर उसने छात्रा की पिटाई की। यह बात किसी ने पीड़िता के चचेरे भाई को बता दी। वह होटल पहुँचा और अपनी बहन को वहाँ से साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान सुल्तान ने पीड़िता के चचेरे भाई पर चाकू से वार किया। चाकू लड़की के भाई के सिर में लगा और वो घायल हो गया। आरोपित ने लड़की का भी गला उसके दुपट्टे से घोंटने का प्रयास किया।

घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजन मौके पर पहुँचे। भीड़ आरोपित सुल्तान को बंधक बना कर ले गई। आरोप है कि आरोपित को गोशाला ले जाया गया और बाँधकर पीटा गया। फ़िलहाल उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है। मामला 2 समुदायों का होने की वजह से आसपास में तनाव फ़ैल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। बिना पहचान पत्र के कमरा देने वाले होटल पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

बागपत पुलिस के मुताबिक सुल्तान की पिटाई करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपितों के नाम तरुण सिंह, अरुण सिंह, जॉनी सिंह और सचिन सिंह हैं। इन सभी पर IPC की धारा 307, 364, 342, 504 के तहत कार्रवाई की गई है। सुल्तान को साथ ले जाने में प्रयोग वैगन आर कार को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही वो हॉकी स्टिक भी बरामद कर ली गई है, जिससे कथित तौर पर सुल्तान की पिटाई की गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माइक लेकर ‘जिहाद’ करने निकला था पत्रकार, कपिल मिश्रा ने दिया करारा जवाब: कहा- वो बम फोड़ेंगे और तुम हिंदुओं को डिक्शनरी से जिहाद...

"आप डिक्शनरी से लेकर इसका अर्थ इधर-उधर घुमाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जिहाद का मतलब सबको पता है। इतिहास कहता है - जिहाद मतलब आतंकवाद।"

झारखंड के इंजीनियर ने ली ₹10 हजार घूस, पड़ताल करते-करते नोटों के पहाड़ तक पहुँच गई ED: जिस जहाँगीर के घर से अब तक...

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के नौकर जहाँगीर के घर से छापेमारी में ED को ₹20 करोड़ बरामद हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -