Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजजनवरी 2024 में होगी भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, 70% काम पूरा: देखिए...

जनवरी 2024 में होगी भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, 70% काम पूरा: देखिए गर्भगृह की तस्वीरें, PM मोदी करेंगे रामलला को विराजमान

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में फिलहाल गर्भगृह के सभी स्तंभ खड़े हो चुके हैं। मंदिर पर चढ़ने के लिए अब तक 24 सीढ़ियाँ बनाई जा चुकी हैं। वहीं, बाकी काम भी जोरों पर है। रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियाँ चढ़नी होंगी।

हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। इस मंदिर के प्रथम तल का निर्माण 70 फीसदी पूरा हो चुका है। इस बीच उस गर्भगृह की तस्वीर सामने आई है जहाँ रामलला विराजमान होंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बन रहा भगवान श्रीराम का मंदिर अब आकार ले रहा है। गर्भगृह का निर्माण कार्य सबसे तेजी से चल रहा है। फिलहाल गर्भगृह के सभी स्तंभ खड़े हो चुके हैं। मंदिर पर चढ़ने के लिए अब तक 24 सीढ़ियाँ बनाई जा चुकी हैं। वहीं, बाकी काम भी जोरों पर है। रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियाँ चढ़नी होंगी।

गर्भगृह में निर्माण मार्च 2023 में ही गर्भ गृह की छत बनाने की योजना है। यह छत मकराना के श्वेत संगमरमर की गढ़ी शिलाओं से बनाया जाएगा। छत बनने के बाद इसमें बिजली, पानी, दरवाजे लगाए जाने का काम होगा। इसके बाद दरवाजा, खिड़की इत्यादि लगाने का काम होगा। मंदिर के गर्भगृह के निर्माण में 13 हजार 300 घनफीट सफेद संगमरमर का प्रयोग होना है।

दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में कार्यदायी संस्था से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि इस वर्ष के अंत तक मंदिर के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। अगले वर्ष यानी 2024 में मकर संक्रांति तक रामलला को गर्भगृह में विराजमान हो सकते हैं। इसके लिए मंदिर परिसर में पंचायतन की पूजा शुरू हो चुकी है। यह पूजा रामलला के विराजमान होने तक चलती रहेगी। फिलहाल मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शेयर की है।

मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा है, “जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला की मूर्ति को उनके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएँगे। राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या में दिसंबर 2023 से ही कार्यक्रम शुरु होंगे। मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं। हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था। लेकिन अब भगवान को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने का समय आ रहा है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘केजरीवाल के लिए राष्ट्रहित से ऊपर व्यक्तिगत हित’: भड़का हाई कोर्ट, जेल से सरकार चलाने के कारण दिल्ली के 2 लाख+ स्टूडेंट को न...

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ना देकर राष्ट्रहित से ऊपर अपना व्यक्तिगत हित रख रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe